जयपुर. देशभर में केंद्रीय कृषि कानून को लेकर सियासत गरम है. इस बीच केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि यूपीए सरकार की तुलना में मोदी सरकार ने किसानों के लिए कई गुना काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों के हित में बजट भी तुलनात्मक रूप से 10 गुना ज्यादा रखा है.
जयपुर में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस और अन्य दल केवल विरोध कर किसानों को गुमराह कर रहे हैं. जबकि वास्तविकता में किसान के हित में ही कानून बनाया गया है. चौधरी ने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में साल 2014 में जहां 12 से 13 हजार करोड़ का बजट हुआ करता था, वहीं मोदी सरकार के कार्यकाल में पिछले साल यह बजट 1 लाख 30 हजार का था.
पढ़ें- कांग्रेस समझ नहीं पा रही कि दाएं जाएं या बाएं, इस वजह से पीछे जा रही हैः पीयूष गोयल
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि अभी मौजूदा साल में इसे बढ़ाकर 1 लाख 34 हजार करोड़ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें से भी 75,000 करोड़ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत देश के 10 हजार किसानों के खातों में सीधे तौर पर डाले गए.
वहीं, इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों के विकास में जुटी है. उनकी आय बढ़ाने, उनके जीवन स्तर में सुधार करने और उनके ऊपर की मुंह मांगी कीमत दिलाने का काम मोदी सरकार लगातार कर रही है, लेकिन विपक्षी दल इसमें भी अड़चन डाल रहे हैं.