जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच चल रहे लॉकडाउन में आम और खास ने खुद को अपने घर तक सीमित कर रखा है. अति आवश्यक होने पर ही वे घर से बाहर निकल रहे हैं. लेकिन घर में बिताए जा रहे ये पल भी नया अनुभव देने वाला है. कुछ ऐसा ही अनुभव घर में खाना बनाकर केंद्रीय मंत्री और बाड़मेर जैसलमेर से भाजपा सांसद कैलाश चौधरी प्राप्त कर रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर सोमवार को केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी ने खुद ही घर का खाना बनाया. इसकी फोटो उन्होंने ट्विटर पर शेयर भी की. चौधरी की मानें तो इस समय वे अपने परिवार और स्वजनों के करीब लाने के लिए सदुपयोग कर रहे हैं.
-
लॉकडाउन समयावधि के दौरान हर घर से नयें प्रयोगों के चित्र सामने आ रहे है। स्वयं को परिवार और स्वजनों के करीब लाने के लिए हम सभी को इस समय का सदुपयोग करना भी चाहिए। आज मैंने भी इस दौरान रसोई में भोजन तैयार किया। pic.twitter.com/vMJDq032kE
— Kailash Choudhary (@KailashBaytu) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लॉकडाउन समयावधि के दौरान हर घर से नयें प्रयोगों के चित्र सामने आ रहे है। स्वयं को परिवार और स्वजनों के करीब लाने के लिए हम सभी को इस समय का सदुपयोग करना भी चाहिए। आज मैंने भी इस दौरान रसोई में भोजन तैयार किया। pic.twitter.com/vMJDq032kE
— Kailash Choudhary (@KailashBaytu) April 20, 2020लॉकडाउन समयावधि के दौरान हर घर से नयें प्रयोगों के चित्र सामने आ रहे है। स्वयं को परिवार और स्वजनों के करीब लाने के लिए हम सभी को इस समय का सदुपयोग करना भी चाहिए। आज मैंने भी इस दौरान रसोई में भोजन तैयार किया। pic.twitter.com/vMJDq032kE
— Kailash Choudhary (@KailashBaytu) April 20, 2020
पढ़ें-गहलोत के मॉडिफाइड लॉकडाउन में 20 अप्रैल से इन सेवाओं में मिलेगी छूट..पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि कैलाश चौधरी राजस्थान भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे और पूर्व में पार्टी के विधायक भी रह चुके हैं. किसान कौम से आने वाले चौधरी जमीन से जुड़े नेता माने जाते हैं और घर का काम करने में इन्हें थोड़ा भी संकोच नहीं है. अब जब वो केंद्रीय मंत्री है तब भी वह लॉकडाउन के दौरान परिवार के साथ समय बिताकर और काम में उनका हाथ बटाकर अपने समय का सदुपयोग कर रहे हैं.