जयपुर. राजस्थान में रबी फसल की बुवाई के दौरान डीएपी उर्वरक (DAP Fertilizer) की किल्लत के कारण किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा था. किसान घंटों कतारों में खड़े रहकर डीएपी का इंतजार करते रहे.
लेकिन लोकसभा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के डीएपी की कमी से जुड़े एक सवाल के लिखित जवाब में (Central government reply to MP Hanuman Beniwal) केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने कहा की कुछ जिलों में कमी जरूर थी. परंतु ज्यादा किल्लत नही थी.
वहीं, राज्य सरकारों के अनुरोध पर कमी पूरी करने के लिए डीएपी की रैक भेजे गए. लेकिन अक्टूबर माह में राजस्थान के कृषि एवं पशुपालन मंत्री की ओर से सांसद को लिखे पत्र में राज्य में डीएपी की कमी पूरा करने के लिए केंद्र के समक्ष मांग रखने को कहा गया था.
जिस पर सांसद ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखा है. सांसद बेनीवाल ने कहा की उर्वरकों की कमी से रबी की बुआई के समय किसानों को भारी समस्या हुई. केंद्र को राज्य की मांग का समय से पूर्व आकलन करके आपूर्ति कर देनी चाहिए थी. यदि समय रहते कदम उठाए जाते तो किसानों को कोई परेशानी नहीं होती.