जयपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के डीएनए में बांटना और तुष्टीकरण है. पंचायती राज चुनाव ने साबित कर दिया है कि जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है. शेखावत बुधवार को भाजपा मुख्यालय में जिला प्रमुखों और प्रधानों को लेकर हुई बैठक में भाग लेने आए थे.
शेखावत ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रायोजित कर किसानों के आंदोलन को चला रही है. कृषि कानूनों को लेकर उन्होंने कहा कि जिन विषयों को कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लिखा है और उन्हीं को उसने अपने शासित राज्य में लागू भी किया है. जब मोदी सरकार उनको फिर से लागू कर रही है तो कांग्रेस इस पर आपत्ति जता रही है और उसे किसान विरोधी भी बता रही है.
पंचायती राज चुनाव का परिणाम इस बात को साबित करता है कि प्रदेश में किसानों के जिस आंदोलन को खड़ा किया जा रहा है, उसे जनता ने नकार दिया है. मंगलवार को जो बंद किया गया था, वह पूर्णतः असफल रहा. जब भी असफल बंद का जिक्र होगा यह बंद सबसे असफल बंद माना जाएगा. बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री खुद सड़क पर बंद करवाने के लिए निकले थे.
'कांग्रेस को 3 साल पहले ही लोगों ने नकारा'
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा पिछले पांच या छह बार के पंचायती चुनाव की समीक्षा की जाए तो देख सकते हैं कि प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार होती है उसी के सबसे अधिक जिला परिषद और पंचायत समितियां बनती है. यह पंचायती राज चुनाव का अप्रत्याशित परिणाम है. अक्सर यह देखा जाता है कि मतदाता यह सोचकर वोट करता है कि प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार है उसे ही वोट किया जाए ताकि अधिक से अधिक काम क्षेत्र में हो. वर्तमान सरकार के 3 साल बाकी रहते हुए भी जनता ने सरकार को पूरी तरह से नकार दिया है. 21 जिलों में से 13 में बीजेपी को जीत हासिल हुई है और कांग्रेस कुछ सीटों पर सिमट कर रह गई है.
'2018 की भूल का जनता ने किया प्रायश्चित'
शेखावत ने चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि 2018 में जनता से जो भूल हुई, ऐसा लगता है कि जनता ने प्रायश्चित करने का मानस बना लिया है. उसी का परिणाम है कि भाजपा को पंचायत चुनावों में जीत मिली. जिला प्रमुख और प्रधानों को लेकर हुई बैठक के बारे में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा में सामूहिक रूप से निर्णय होता है, जहां-जहां भी भाजपा की जीत हुई हैं वहां के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं को कुछ नाम तय करने के लिए कहा गया है ताकि प्रदेश भाजपा उस पर मुहर लगा सके.
'लोहावट की घटना पर भी साधा निशाना'
गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोहावट की घटना पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में हर घर तक जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि हम जो भी योजना बनाएंगे, उससे सौ फीसदी लोगों को उनका हक मिलेगा. बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के यह काम किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस के डीएनए में बांटना और तुष्टिकरण रहा है. पिछले दिनों लोहावट में हुई घटना से यह फिर सिद्ध हो गया है.
लोहावट में गरीब लोगों के घर तक पानी पहुंचाने के लिए पानी की लाइन डाली गई थी और इसका श्रेय विधायक को नहीं मिला. इसलिए विधायक ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर जेसीबी से वह लाइन निकाली गई और उसका वीडियो भी वायरल हुआ. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. शेखावत ने कहा कि यदि कोई इस तरह के मन और विचार के साथ कोई काम करता है तो उसे संवैधानिक पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.