जयपुर. राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बेरोजगारों ने उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर में आज गुरुवार को बेरोजगारों ने बेरोजगार प्रत्याशी दिनेश शर्मा के समर्थन में रैली निकालकर कांग्रेस को हराने की अपील की है.
बेरोजगारों का कहना है कि जब तक सरकार बेरोजगारों की मांगें नहीं मानती, तब तक कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि आज सुबह सैकड़ों बेरोजगार नीलकंठ महादेव मंदिर से रैली निकाली और 50 हजार पर्चे बांटकर कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट नहीं देने की अपील की. उसके बाद बेरोजगारों ने कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी के घर के बाहर जाकर प्रदर्शन किया और आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी.
पढ़ें: डूंगरपुर: नॉन टीएसपी के शिक्षकों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, गृह जिले में भेजने की मांग
उनका कहना है कि सरकार ने यदि उनकी मांगें नहीं मानी तो किसी भी हाल में कांग्रेस प्रत्याशी को जीतने नहीं दिया जाएगा. बेरोजगार सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट नहीं देने की अपील करेंगे. उनका यह भी कहना है कि यदि सरकार बेरोजगारों की 16 सूत्री मांगों को मान लेती है तो बेरोजगार अभियान को रोककर घर चले जाएंगे. बता दें कि अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर बेरोजगार लगातार आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया. इस पर बेरोजगारों ने नौकरी नहीं तो वोट नहीं अभियान शुरू किया और उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रत्याशी खड़े किए.