जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Teacher Eligibility Test 2021) में पद बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर आंदोलन लगातार जारी है. शनिवार को जयपुर के शहीद स्मारक सहित गांवों, कस्बों और ढाणियों में (Unemployed protest against CM) सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. बेरोजगार युवाओं के साथ ही बड़ी संख्या में परिजनों ने भी प्रदर्शन में भाग लिया.
एसएफआई की ओर से REET 2021 में पद बढ़ाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है. पद बढ़ाने की मांग को लेकर बेरोजगारों का शहीद स्मारक पर धरना चल रहा है. आंदोलन की अगुवाई कर रहे महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी यह मांग प्रदेश के युवा बेरोजगारों के साथ ही उनके अभिभावकों से भी जुड़ी है, लेकिन सीएम ने पद नहीं बढ़ाने का बयान देकर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया है. इसलिए अब बेरोजगारों के इस आंदोलन को जन आंदोलन में बदला जा रहा है.
इसी के तहत आज नए साल के पहले दिन शहीद स्मारक सहित प्रदेश के गांवों, कस्बों और शहरों में युवा बेरोजगारों ने सीएम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि पद बढ़ाने की उनकी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.