जयपुर. प्रदेश के बेरोजगार लैब टेक्नीशियन भर्ती प्रक्रिया में देरी होने के कारण आक्रोशित हैं. ऐसे में अब लैब टेक्नीशियन 2 मार्च को राजस्थान विधानसभा का घेराव कर एक दिवसीय धरना देंगे. वहीं मांगे नहीं माने जाने की स्थिति में उन्होंने सैकड़ों लैब टेक्नीशियन के अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है.
अखिल राजस्थान बेरोजगार लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ भर्ती के लिए सरकार और चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों को 2 साल से ज्ञापन दे रहे हैं. लेकिन आश्वासन के अलावा सरकार की तरफ से कुछ हाथ नहीं लग पाया है. वर्तमान में प्रदेश में लैब टेक्नीशियन के 64 सौ पद स्वीकृत हैं. जिसमें से 28 सौ पदों पर ही टेक्नीशियन कार्यरत हैं.
पढ़ेंः अनुदान मांगों पर बहस के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों पर भड़के राठौड़, कुछ यूं किया कटाक्ष
ऐसे में लगभग 36 सौ पद रिक्त पड़े हैं. इन रिक्त पदों के चलते प्रदेश भर में विभिन्न प्रकार की जांच योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. बेरोजगार लैब टेक्नीशियन अब भर्ती की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करते हुए 2 मार्च को धरना देंगे.
लैब टेक्नीशियन ने बताया कि कई युवा ऐसे हैं, जिनके माता-पिता ने उधार लेकर उन्हें लैब टेक्नीशियन की डिग्री दिलाई है, लेकिन उन्हें कोई नौकरी नहीं मिल पाई. उन्होंने बताया कि सीएम से लेकर चिकित्सा मंत्री और विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है.
पढ़ेंः गवर्नमेंट का मतलब 'कैबिनेट' होता है, इसमें किसी को संशय नहीं होना चाहिएः हरीश चौधरी
बावजूद इसके सरकार ने उदासीन रवैया अपनाया हुआ है. ऐसे में अब धरना देकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा. बता दें कि 13 मार्च तक विधानसभा सत्र चलना है. इस दौरान विभिन्न संगठन अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कड़ी में अब लैब टेक्नीशियन भी जुड़ेंगे.