ETV Bharat / city

विशेष: आर्थिक पैकेज का एक ही लक्ष्य बाजार में तरलता बनी रहे: सुनील मेहता - Economic Package for MSME

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से बुधवार शाम को MSME और अन्य श्रेणियों में पैकेज की घोषणा की गई. जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस आर्थिक पैकेज को आसान भाषा में समझने के लिए जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के इकोनामिक विभाग के प्रोफेसर सुनील मेहता से बातचीत की.

Economic Package for MSME, fund of funds
MSME के ​​लिए आर्थिक पैकेज
author img

By

Published : May 14, 2020, 10:12 AM IST

जोधपुर. केंद्र सरकार की ओर से बुधवार शाम को एमएसएमई (MSME) के लिए और अन्य श्रेणियों में की गई पैकेज की घोषणा का एक ही मकसद नजर आता है वह है बाजार में रुपए की तरलता बढ़ाना. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के इकोनामिक विभाग के प्रोफेसर सुनील मेहता का कहना है कि निश्चित तौर पर एमएसएमई को सरकार बूस्ट अप देना चाहती है. इसके चलते बड़ा पैकेज दिया गया है और यह पोस्ट कोविड पैकेज है.

आर्थिक पैकेज एक्सपर्ट से खास बातचीत

क्योंकि सरकार को पता है कि कोविड-19 से अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है और अब जब सरकार ने लोकल से ग्लोबल का नारा दिया है, तो ऐसे में एमएसएमई को मजबूत बनाना ही एक मात्र चारा है. सरकार की ओर से तीन लाख करोड़ का पैकेज इसके लिए जारी करना बहुत बड़ी बात है, इस सेक्टर के लिए ये बहुत लाभदायक भी होगा. इसी तरह जो एमएसएमई कंपनियां अपना विस्तार करना चाहती है उनके लिए फंड्स ऑफ फंड बनाया गया है.

पढ़ें- विशेष: केंद्र सरकार ने आम आदमी से लेकर कारोबारियों तक को क्या दी राहत, पढ़ें ये रिपोर्ट

जिससे कंपनियों का विस्तार हो सके संस्थानों के संचालकों को राहत देने के लिए सरकार 15 हजार तक के कर्मचारियों का 24 फीसदी पीएफ जमा करवाएगी. इससे ज्यादा वेतन वालों के लिए सरकार ने 2 फीसदी की छूट दी है. एमएसएमई का ज्यादा टर्नओवर के साथ उसका दर्जा खत्म नहीं करना बड़ी पहल है इससे उद्योग जगत में अच्छा संदेश जाएगा.

सरकार की ओर से निजी कंपनियों को बकाया भुगतान भी 45 दिन में करने का लक्ष्य एक ही है. जिससे कि मजदूरों तक पैसा पहुंचे और बाजार में तरलता बनी रहे इसी तरह टीडीएस और टीएसएस में 25 सीसी कटौती की गई है. कटौती कम होगी तो पैसा हाथ में बचेगा सरकार की ओर से रिफंड भी देने का भी यही संकेत है.

पढ़ें- विशेष: 90,000 करोड़ के राहत पैकेज के बाद क्या बिजली कंपनियों को मिल पाएगा बल?

सुनील मेहता कहते हैं कि सरकार अगर उद्योगों को नगद राहत देती तो उसका असर और ज्यादा जल्दी नजर आता इसके अलावा जिन लोगों के पर्सनल लोन, होम लोन, ऑटो लोन हैं, उनके लिए अभी कोई राहत नहीं दी गई है. अगला पैकेज इन से जुड़ा हो सकता है क्योंकि मध्यमवर्ग अर्थव्यवस्था की प्रमुख कड़ी है.

जोधपुर. केंद्र सरकार की ओर से बुधवार शाम को एमएसएमई (MSME) के लिए और अन्य श्रेणियों में की गई पैकेज की घोषणा का एक ही मकसद नजर आता है वह है बाजार में रुपए की तरलता बढ़ाना. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के इकोनामिक विभाग के प्रोफेसर सुनील मेहता का कहना है कि निश्चित तौर पर एमएसएमई को सरकार बूस्ट अप देना चाहती है. इसके चलते बड़ा पैकेज दिया गया है और यह पोस्ट कोविड पैकेज है.

आर्थिक पैकेज एक्सपर्ट से खास बातचीत

क्योंकि सरकार को पता है कि कोविड-19 से अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है और अब जब सरकार ने लोकल से ग्लोबल का नारा दिया है, तो ऐसे में एमएसएमई को मजबूत बनाना ही एक मात्र चारा है. सरकार की ओर से तीन लाख करोड़ का पैकेज इसके लिए जारी करना बहुत बड़ी बात है, इस सेक्टर के लिए ये बहुत लाभदायक भी होगा. इसी तरह जो एमएसएमई कंपनियां अपना विस्तार करना चाहती है उनके लिए फंड्स ऑफ फंड बनाया गया है.

पढ़ें- विशेष: केंद्र सरकार ने आम आदमी से लेकर कारोबारियों तक को क्या दी राहत, पढ़ें ये रिपोर्ट

जिससे कंपनियों का विस्तार हो सके संस्थानों के संचालकों को राहत देने के लिए सरकार 15 हजार तक के कर्मचारियों का 24 फीसदी पीएफ जमा करवाएगी. इससे ज्यादा वेतन वालों के लिए सरकार ने 2 फीसदी की छूट दी है. एमएसएमई का ज्यादा टर्नओवर के साथ उसका दर्जा खत्म नहीं करना बड़ी पहल है इससे उद्योग जगत में अच्छा संदेश जाएगा.

सरकार की ओर से निजी कंपनियों को बकाया भुगतान भी 45 दिन में करने का लक्ष्य एक ही है. जिससे कि मजदूरों तक पैसा पहुंचे और बाजार में तरलता बनी रहे इसी तरह टीडीएस और टीएसएस में 25 सीसी कटौती की गई है. कटौती कम होगी तो पैसा हाथ में बचेगा सरकार की ओर से रिफंड भी देने का भी यही संकेत है.

पढ़ें- विशेष: 90,000 करोड़ के राहत पैकेज के बाद क्या बिजली कंपनियों को मिल पाएगा बल?

सुनील मेहता कहते हैं कि सरकार अगर उद्योगों को नगद राहत देती तो उसका असर और ज्यादा जल्दी नजर आता इसके अलावा जिन लोगों के पर्सनल लोन, होम लोन, ऑटो लोन हैं, उनके लिए अभी कोई राहत नहीं दी गई है. अगला पैकेज इन से जुड़ा हो सकता है क्योंकि मध्यमवर्ग अर्थव्यवस्था की प्रमुख कड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.