ETV Bharat / city

जल जीवन मिशन : हाड़ौती के 876 गांवों में पहुंचेगा नल का जल..2021.38 करोड़ रुपये स्वीकृत - Jal Jeevan Mission Jhalawar Kota Bundi Scheme

जल जीवन मिशन के तहत राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (SLSSC) की बैठक में प्रदेश में मेजर प्रोजेक्ट्स में 3 नई परियोजनाओं के तहत झालावाड़, कोटा एवं बूंदी के 876 गांवों में 2021.38 करोड़ रुपये की लागत से 1 लाख 47 हजार 50 'हर घर नल कनेक्शन' की मंजूरी दी गई.

हाड़ौती के 876 गांवों में पहुंचेगा नल का जल
हाड़ौती के 876 गांवों में पहुंचेगा नल का जल
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 7:44 PM IST

जयपुर. जल जीवन मिशन को लेकर एक अहम बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित की गई. बैठक में बाड़मेर एवं जालोर जिलों के 1929 गांवों में नर्मदा कैनाल पर आधारित पेयजल आपूर्ति परियोजना की डीपीआर तैयार करने के लिए 2 करोड़ रुपये की भी मंजूरी दी गई.

एसीएस सुधांश पंत ने बताया कि आज की बैठक के साथ ही अब प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 31 हजार 726 गांवों की 8 हजार 343 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं में 77 लाख 61 हजार से अधिक परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के शेष बचे गांवों में 'हर घर नल कनेक्शन' की बकाया स्वीकृतियों के सम्बंध में एसएलएसएससी की इसी माह तथा अगले महीने एक-एक बैठक और आयोजित किया जाना प्रस्तावित है.

पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की स्वीकृतियां जारी करने का कार्य पूर्ण होने के बाद विभाग पूरी तरह 'हर घर नल कनेक्शन' के लक्ष्यों पर फोकस करेगा. पंत ने बताया कि बैठक में वृहद पेयजल परियोजनाओं के तहत प्रदेश के झालावाड़, कोटा एवं बूंदी जिलों में 876 गांवों के लिए 3 स्कीम्स में 2021.38 करोड़ रुपये की लागत से 1 लाख 47 हजार 50 'हर घर नल कनेक्शन' के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

पढ़ें- जब सभी राज्यों ने पेट्रोल-डीजल के भाव कम कर दिए तो हमें भी करना पड़ेगा : गहलोत

झालावाड़ जिले में छापी विस्तार पेयजल परियोजना में 121.99 करोड़ रुपये की लागत से 102 गांवों में 11 हजार 734, बूंदी में गरड़ा पेयजल परियोजना के तहत 238.25 करोड़ रुपये की लागत से 110 गांवों में 22 हजार 29 तथा कोटा एवं बूंदी में नौनेरा पेयजल परियोजना के तहत 664 गांवों में 1661.14 करोड़ रुपये की लागत से एक लाख 13 हजार 287 'हर घर नल कनेक्शन' दिए जाएंगे.

बैठक में वीसी के माध्यम से भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक डॉ. पृथ्वीराज, मुख्य अभियंता (जेजेएम) दिनेश कुमार गोयल एवं अन्य अधिकारी जुड़े.

जयपुर. जल जीवन मिशन को लेकर एक अहम बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित की गई. बैठक में बाड़मेर एवं जालोर जिलों के 1929 गांवों में नर्मदा कैनाल पर आधारित पेयजल आपूर्ति परियोजना की डीपीआर तैयार करने के लिए 2 करोड़ रुपये की भी मंजूरी दी गई.

एसीएस सुधांश पंत ने बताया कि आज की बैठक के साथ ही अब प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 31 हजार 726 गांवों की 8 हजार 343 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं में 77 लाख 61 हजार से अधिक परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश के शेष बचे गांवों में 'हर घर नल कनेक्शन' की बकाया स्वीकृतियों के सम्बंध में एसएलएसएससी की इसी माह तथा अगले महीने एक-एक बैठक और आयोजित किया जाना प्रस्तावित है.

पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की स्वीकृतियां जारी करने का कार्य पूर्ण होने के बाद विभाग पूरी तरह 'हर घर नल कनेक्शन' के लक्ष्यों पर फोकस करेगा. पंत ने बताया कि बैठक में वृहद पेयजल परियोजनाओं के तहत प्रदेश के झालावाड़, कोटा एवं बूंदी जिलों में 876 गांवों के लिए 3 स्कीम्स में 2021.38 करोड़ रुपये की लागत से 1 लाख 47 हजार 50 'हर घर नल कनेक्शन' के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

पढ़ें- जब सभी राज्यों ने पेट्रोल-डीजल के भाव कम कर दिए तो हमें भी करना पड़ेगा : गहलोत

झालावाड़ जिले में छापी विस्तार पेयजल परियोजना में 121.99 करोड़ रुपये की लागत से 102 गांवों में 11 हजार 734, बूंदी में गरड़ा पेयजल परियोजना के तहत 238.25 करोड़ रुपये की लागत से 110 गांवों में 22 हजार 29 तथा कोटा एवं बूंदी में नौनेरा पेयजल परियोजना के तहत 664 गांवों में 1661.14 करोड़ रुपये की लागत से एक लाख 13 हजार 287 'हर घर नल कनेक्शन' दिए जाएंगे.

बैठक में वीसी के माध्यम से भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक डॉ. पृथ्वीराज, मुख्य अभियंता (जेजेएम) दिनेश कुमार गोयल एवं अन्य अधिकारी जुड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.