जयपुर.राजधानी के सुभाष चौक थाना इलाके में रविवार देर शाम भतीजे ने चाकू से गोदकर चाचा की हत्या कर दी. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपी भतीजे को हिरासत में ले लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
सुभाष चौक थाना अधिकारी जय प्रकाश पूनिया ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना इलाके में मोहम्मद कमरुद्दीन (70) पर उसके भतीजे नासिर ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. परिजन उसे गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान मोहम्मद कमरुद्दीन की मौत हो गई. कमरुद्दीन के पेट, छाती व अन्य जगहों पर बड़ी बेरहमी से चाकू से वार किए गए जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
पढ़ें. संपत्ति के लिए बहन की हत्या करने वाला भाई गिरफ्तार, पांच गोली मार हो गया था फरार...
चाचा पर जानलेवा हमला करने के बाद हत्यारा भतीजा नासिर मौके से फरार हो गया. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे नासिर को देर रात हिरासत में ले लिया. प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि हत्यारे का अपने चाचा से काफी लंबे समय से संपत्ति को लेकर कोई विवाद चल रहा था. इसके चलते पूर्व में भी अनेक बार काफी विवाद हो चुका है. आए दिन होने वाले झगड़ों से छुटकारा पाने के लिए हत्यारे ने अपने चाचा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और उन्हें मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मृतक के शव को मुर्दाघर में रखवाया है और सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं हत्यारे को हिरासत में लेकर उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.