ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री से मिले यूएन के रेजीडेंट कॉर्डिनेटर : प्रदेश में राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पर प्राथमिकता के साथ काम किया : CM गहलोत - Death Rate in Rajasthan

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ (Shombi Sharp Met CM Gehlot) काम करना हमारी सरकार का पहला लक्ष्य है, जिसमें स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पारदर्शिता, पेयजल, स्वच्छता, रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता दे रही है. राज्य सरकार की सतत विकास कार्यों की भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजीडेंट कॉर्डिनेटर शॉम्बी शार्प ने भी की.

UN Resident Coordinator Meets CM Gehlot
मुख्यमंत्री से मिले यूएन के रेजीडेंट कॉर्डिनेटर
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 10:31 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजीडेंट कॉर्डिनेटर शॉम्बी शार्प ने सीएमआर में मुलाकात की. इस दौरान शॉर्प ने राज्य में सतत विकास के लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने में हो रही प्रगति और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, पारदर्शिता, जवाबदेही, पोषण स्तर में सुधार के साथ बजट के कल्याणकारी प्रावधानों पर राज्य सरकार की सराहना की.

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता दे रही है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में निःशुल्क दवा एवं जांच योजना हमने पहले ही लागू कर दी थी. अब हर वर्ग को इलाज के खर्च से चिंता मुक्त करने की दिशा में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है. इस बार बजट में सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी में उपचार पूर्णतया निःशुल्क कर दिया गया है. राज्य में करीब 95 प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो रहे हैं. संस्थागत प्रसव होने से राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को काफी कम करने में सहायता मिली है.

90 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा दी : मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना सरकार का प्रमुख लक्ष्य रहा है. राज्य में करीब 90 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है, जो देश के किसी भी राज्य से अधिक है. हमारा प्रयास है कि एक भी पात्र व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा से वंचित नहीं रहे.

गहलोत ने राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के बेहतर (Death Rate in Rajasthan) क्रियान्वयन में डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, विश्व खाद्य कार्यक्रम आदि संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न एजेंसियों और संगठनों से मिल रहे निरंतर सहयोग पर आभार व्यक्त किया.

गवर्नेंस की दिशा में अच्छा काम हुआ : सीएम गहलोत से मुलाकात के दौरान यूएन के रेजीडेंट कॉर्डिनेटर शार्प ने कहा कि अपने राजस्थान भ्रमण के दौरान उन्हें जाहोता और तिलोनिया पंचायत जाने का अवसर मिला. वहां उन्होंने पाया कि राज्य में गुड गवर्नेंस की दिशा में अच्छा काम हो रहा है और पारदर्शिता के साथ योजनाओं और नीतियों का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है.

पढ़ें : बजट की हर घोषणा जरूर पूरी होगी, मैं राजस्थान की इकोनॉमी 15 लाख करोड़ तक ले जाऊंगा: अशोक गहलोत

उन्होंने सूचना के अधिकार को प्रभावी बनाने की दिशा में शुरू किए गए (UN Resident Coordinator Shombi Sharp in Jaipur) जन सूचना पोर्टल को सराहनीय पहल बताया. शॉर्प ने कहा कि उन्होंने राज्य बजट 2022-23 के प्रावधानों की जानकारी ली है.

रोजगार दिवस बढ़ाना स्वगत योग्य : शार्प ने कहा कि इसमें राज्य सरकार की ओर से स्वयं के 1550 करोड़ के खर्च पर मनरेगा में रोजगार दिवस 100 से बढ़ाकर 125 करने और शहरों में भी रोजगार के लिए 'इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना' लागू करना स्वागत योग्य है. साथ ही, सभी जिलों में इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना शुरू करना भी अच्छा कदम है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान ऐसा राज्य है, जहां कुल जनसंख्या के बड़े हिस्से को सरकार सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है. शॉर्प ने महिलाओं और शिशुओं के पोषण स्तर में सुधार, शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी तारीफ की.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजीडेंट कॉर्डिनेटर शॉम्बी शार्प ने सीएमआर में मुलाकात की. इस दौरान शॉर्प ने राज्य में सतत विकास के लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने में हो रही प्रगति और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, पारदर्शिता, जवाबदेही, पोषण स्तर में सुधार के साथ बजट के कल्याणकारी प्रावधानों पर राज्य सरकार की सराहना की.

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता दे रही है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में निःशुल्क दवा एवं जांच योजना हमने पहले ही लागू कर दी थी. अब हर वर्ग को इलाज के खर्च से चिंता मुक्त करने की दिशा में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है. इस बार बजट में सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी में उपचार पूर्णतया निःशुल्क कर दिया गया है. राज्य में करीब 95 प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो रहे हैं. संस्थागत प्रसव होने से राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को काफी कम करने में सहायता मिली है.

90 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा दी : मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना सरकार का प्रमुख लक्ष्य रहा है. राज्य में करीब 90 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है, जो देश के किसी भी राज्य से अधिक है. हमारा प्रयास है कि एक भी पात्र व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा से वंचित नहीं रहे.

गहलोत ने राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के बेहतर (Death Rate in Rajasthan) क्रियान्वयन में डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, विश्व खाद्य कार्यक्रम आदि संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न एजेंसियों और संगठनों से मिल रहे निरंतर सहयोग पर आभार व्यक्त किया.

गवर्नेंस की दिशा में अच्छा काम हुआ : सीएम गहलोत से मुलाकात के दौरान यूएन के रेजीडेंट कॉर्डिनेटर शार्प ने कहा कि अपने राजस्थान भ्रमण के दौरान उन्हें जाहोता और तिलोनिया पंचायत जाने का अवसर मिला. वहां उन्होंने पाया कि राज्य में गुड गवर्नेंस की दिशा में अच्छा काम हो रहा है और पारदर्शिता के साथ योजनाओं और नीतियों का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है.

पढ़ें : बजट की हर घोषणा जरूर पूरी होगी, मैं राजस्थान की इकोनॉमी 15 लाख करोड़ तक ले जाऊंगा: अशोक गहलोत

उन्होंने सूचना के अधिकार को प्रभावी बनाने की दिशा में शुरू किए गए (UN Resident Coordinator Shombi Sharp in Jaipur) जन सूचना पोर्टल को सराहनीय पहल बताया. शॉर्प ने कहा कि उन्होंने राज्य बजट 2022-23 के प्रावधानों की जानकारी ली है.

रोजगार दिवस बढ़ाना स्वगत योग्य : शार्प ने कहा कि इसमें राज्य सरकार की ओर से स्वयं के 1550 करोड़ के खर्च पर मनरेगा में रोजगार दिवस 100 से बढ़ाकर 125 करने और शहरों में भी रोजगार के लिए 'इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना' लागू करना स्वागत योग्य है. साथ ही, सभी जिलों में इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना शुरू करना भी अच्छा कदम है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान ऐसा राज्य है, जहां कुल जनसंख्या के बड़े हिस्से को सरकार सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है. शॉर्प ने महिलाओं और शिशुओं के पोषण स्तर में सुधार, शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी तारीफ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.