ETV Bharat / city

NCC को इलेक्टिव कोर्स में शामिल करने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी - NCC as an Elective Course

राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) को विश्वविद्यालय में जनरल इलेक्टिव कोर्स के रूप में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. विद्यार्थियों को B और C प्रमाण पत्र के अतिरिक्त इलेक्टिव विषय पढ़ने पर डिग्री के समय अलग से बोनस अंक का फायदा मिलेगा.

Air Commodore LK Jain,  National Cadet Corps Latest News
राष्ट्रीय कैडेट कोर
author img

By

Published : May 6, 2021, 5:17 PM IST

जयपुर. एनसीसी (NCC) को विश्वविद्यालय में जनरल इलेक्टिव कोर्स के रूप में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय ने स्वीकृति दे दी है. राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एलके जैन ने बताया कि यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) एवं एआईसीटीई (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) ने एनसीसी के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

पढ़ें- खबर का असर : कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों की सूचना जल्द चाइल्ड हेल्पलाइन नं.1098 पर दें- संगीता बेनीवाल

एलके जैन ने बताया कि इसको विश्वविद्यालय में जल्द ही लागू कर दिया जाएगा. इसके अंतर्गत स्टूडेंटस B और C प्रमाण पत्र के अतिरिक्त इलेक्टिव विषय पढ़ने पर डिग्री के समय इसके लिए अलग से बोनस अंक का फायदा ले सकेंगे.

उल्लेखनीय है कि यूजीसी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) को वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में शामिल करने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों से विचार विमर्श किया है. यह प्रस्ताव शिक्षा मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित है और यह यूजीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस विषय के पाठ्यक्रम को 6 सेमेस्टर और 24 क्रेडिट प्वाइंट में विभाजित किया गया है, जो नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है.

एयर कमोडोर एलके जैन ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय में भी विषय लागू करने के लिए राजस्थान निदेशालय प्रयासरत है. इस संबंध में कुलपति से मुलाकात भी की जाएगी. इस विस्तार का कई शैक्षणिक संस्थान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को नई दिशा मिलेगी और युवाओं के भविष्य के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी. इस प्रस्ताव से सभी एनसीसी कैडेटों में खुशी का माहौल है. एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में शुरू करने के तरीकों पर जल्द ही कार्य किया जाएगा.

जयपुर. एनसीसी (NCC) को विश्वविद्यालय में जनरल इलेक्टिव कोर्स के रूप में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय ने स्वीकृति दे दी है. राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एलके जैन ने बताया कि यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) एवं एआईसीटीई (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) ने एनसीसी के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

पढ़ें- खबर का असर : कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों की सूचना जल्द चाइल्ड हेल्पलाइन नं.1098 पर दें- संगीता बेनीवाल

एलके जैन ने बताया कि इसको विश्वविद्यालय में जल्द ही लागू कर दिया जाएगा. इसके अंतर्गत स्टूडेंटस B और C प्रमाण पत्र के अतिरिक्त इलेक्टिव विषय पढ़ने पर डिग्री के समय इसके लिए अलग से बोनस अंक का फायदा ले सकेंगे.

उल्लेखनीय है कि यूजीसी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) को वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में शामिल करने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों से विचार विमर्श किया है. यह प्रस्ताव शिक्षा मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित है और यह यूजीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस विषय के पाठ्यक्रम को 6 सेमेस्टर और 24 क्रेडिट प्वाइंट में विभाजित किया गया है, जो नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है.

एयर कमोडोर एलके जैन ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय में भी विषय लागू करने के लिए राजस्थान निदेशालय प्रयासरत है. इस संबंध में कुलपति से मुलाकात भी की जाएगी. इस विस्तार का कई शैक्षणिक संस्थान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को नई दिशा मिलेगी और युवाओं के भविष्य के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी. इस प्रस्ताव से सभी एनसीसी कैडेटों में खुशी का माहौल है. एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में शुरू करने के तरीकों पर जल्द ही कार्य किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.