जयपुर. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना मंगलवार को कृषि अनुसंधान केन्द्र दुर्गापुरा के ऑडिटोरियम में राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव सर्विसेज ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कॉपरेटिव सबोर्डिनेट सर्विसेज के कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों और उपभोक्ता भंडारों में रिक्त 800 पदों पर भर्ती की (800 posts will be recruited in central cooperative banks) जाएगी. इसके लिए जल्द ही सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से आवेदन आंमत्रित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों में पूर्व में भी 700 विभिन्न पदों पर भर्ती कर नियुक्तियां दी जा चुकी हैं.
राज्य सरकार कर्मचारियों और अधिकारियों के कल्याण के लिए तत्पर है: आंजना मंगलवार देर शाम को राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव सर्विसेज ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कॉपरेटिव सबोर्डिनेट सर्विसेज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर्मचारियों के हितों के प्रति बहुत ही संवेदनशील हैं, वे प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए निर्णय ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन योजना लागू कर उनके भविष्य को सुरक्षित किया है.
पढ़ें: अपेक्स बैंक और केन्द्रीय सहकारी बैंकों के पदों पर 16 से 19 दिसम्बर को होगी ऑनलाइन परीक्षा
सरकार ने पादर्शिता के साथ किसानों को लाभ दिलाया है: सहकारिता मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने ऋण माफी में बॉयोमैट्रिक सत्यापन लागू कर पारदर्शिता के साथ वास्तविक किसानों को लाभ दिलाया है. समर्थन मूल्य खरीद में भी बॉयोमैट्रिक सत्यापन लागू होने से किसानों की उपज खरीद में आसानी हो रही है और किसानों को त्वरित भुगतान हो रहा है. उन्होंने कहा कि व्यवस्थापकों की समस्या का भी समाधान किया जा रहा है. ग्राम सेवा सहकारी समितियों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सहकारिता में लोकतंत्र की भावना के लिए समय पर चुनाव होना जरूरी है.
एसोशिएशन अध्यक्ष ने कहा- अधिकारी कर्मचारी मनोयोग के साथ कार्य कर रहे: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव सर्विसेज ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य कर रहे हैं और आगे भी पूरी ऊर्जा के साथ सरकार की योजनाओं को धरातल पर (good news for unemployed) उतारकर पात्र को लाभ दिलवाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी मिलकर सहकारिता की पहुंच बढ़ाए. उन्होंने सहकारिता के कैडर में वेतन विसंगति पर सहकारिता मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया.
इससे पहले सहकारिता मंत्री ने राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव सर्विसेज ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं एसोसिएशन ऑफ राजस्थान कॉपरेटिव सबोर्डिनेट सर्विसेज की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा और सबोर्डिनेट सर्विसेज के अध्यक्ष महेन्द्र रिणवा को निर्वाचित होने पर निर्वाचन प्रमाण पत्र भी दिया.