जयपुर. मालवीय नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (jaipur police action) को अंजाम देते हुए दो शातिर नकबजनों (two thief arrested in jaipur) को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों की ओर से जेडीए कॉलोनी से चुराई गई 25 लाख रुपए की आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी बरामद की है.
पुलिस ने मामले में बिहार निवासी रामविलास दास और रामकुमार दास को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों शातिरों ने दिसंबर महीने में मालवीय नगर स्थित जेडीए कॉलोनी निवासी विनीता सिंह के घर से 25 लाख रुपए की आर्टिफिशियल ज्वेलरी चुराई थी. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आर्टिफिशिल ज्वेलरी को आरोपी रामविलास दास बिहार लेकर रवाना हो गया था.
चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने टेक्निकल इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिहार रामविलास दास को चुराई गई आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही आरोपी की निशानदेही पर जयपुर से उसके दूसरे साथी रामकुमार दास को भी पुलिस ने दबोच लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए दोनों शातिरों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे दोपहर के समय शहर के अलग-अलग पॉश इलाकों में जाकर सूने मकानों की रैकी किया करते है और रात में नकबजनी की वारदात को अंजाम देते है. जिसके बाद चुराए गए सामान को बिहार ले जाकर बेच देते हैं और फिर नई वारदात को अंजाम देने के लिए जयपुर की ओर रुख करते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. जिसमें कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.