जयपुर. राजधानी के विधायक पुरी थाना इलाके में एक निजी कॉलेज के बाहर 2 छात्र गुट आपस में भिड़ गए और दोनों गुटों में जमकर हाथापाई हुई. इसके बाद दोनों ही गुटों की तरफ से विधायकपुरी थाने में एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. छात्रों के एक गुट में आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल के बेटे प्रतीक बेनीवाल के शामिल होने के चलते एफआईआर में प्रतीक का भी नाम लिखवाया गया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मार्च को सेंट जेवियर्स कॉलेज के बाहर टीचर के सामने अभद्रता को लेकर 2 छात्र गुट आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से हाथापाई की गई और फिर दोनों ही गुटों की तरफ से पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. एक छात्र गुट में आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल के बेटे प्रतीक बेनीवाल और उसके साथी हार्दिक शर्मा का नाम लिया गया है, तो वहीं दूसरे छात्र गुट में भानु प्रताप सूर्यवंशी और उसके साथियों का नाम लिया गया है.
पढ़ें- बाड़मेर में युवक को बेरहमी से लोहे की रॉड से पिटाई कर पिलाया यूरीन, VIDEO वायरल
दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर तकरीबन आधा दर्जन से अधिक युवकों द्वारा हमला कर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. इसके साथ ही सेंट जेवियर्स कॉलेज के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है. दोनों छात्र गुटों के आपस में भिड़ने के पीछे का कारण टीचर के सामने अभद्रता है या फिर कोई और कारण इसके बारे में भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.