जयपुर. मनोहरपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से केंटर में छुपाकर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर केंटर जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रूपए बताई (liquor worth 30 lakhs seized in Jaipur) जा रही है.
एएसपी रामकुंवार कस्वां ने बताया कि मनोहरपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक केंटर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब तस्करी कर ले जाई जा रही है. इस पर शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन में मनोहरपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार मय जाब्ते के टोल प्लाजा के पास नाकाबन्दी शुरू की. इसी दौरान संदेह के आधार पर एक केंटर को रूकवाकर चेक किया तो उसमें अंग्रेजी शराब के 325 कार्टन भरे मिले. इस पर पुलिस ने केंटर को जब्त कर पुलिस थाने लाकर खड़ा करवा दिया.
यह भी पढ़ें. अजीबोगरीब वारदात: 'हनुमान' का नाम सुन हुआ आग बबूला, मजदूर को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने यूपी निवासी सोबीर सिंह और भरतपुर निवासी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि सोयाबीन की बिल्टी की आड़ में शराब तस्करी कर ले जा रहे थे और बिल्टी बिहार के नाम से थी. इस आधार पर आशंका जताई जा रही है कि शराब की खेप हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.