नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हादसे के बाद दो युवा काफी देर तक रोड पर पड़े रहे पर किसी ने उनकी मदद नहीं की. मामला साहिबाबाद गांव के पास का है. वसुंधरा फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले रास्ते पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर दो युवा सवार थे जो रोड पर लहूलुहान हालत में पड़े रहे.
काफी देर तक लोग देखते रहे लेकिन मदद नहीं की. हालांकि जब भीड़ में से ही कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई तो भीड़ को गलती का एहसास हुआ. बस फिर क्या था लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घायलों को छूने से डर रहे थे लोग
अब इसे संवेदनहीनता कहा जाए या फिर लोगों का डर. पर कुल मिलाकर रोड पर नजर आ रहा था कि लोग दोनों घायलों को छूने से डर रहे थे. अगर वक्त रहते कुछ लोग जागरूकता नहीं दिखाते तो दोनों घायलों की जान जा सकती थी. हालांकि अस्पताल ले जाने पर भी उनकी हालत गंभीर बनी है. मगर डॉक्टर का कहना है कि दोनों की जान बच गई है.
यह भी पढ़ें- अजमेर में वन विभाग की टीम पर पथराव, 6 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
दोनों की पहचान नहीं
अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि युवओं के पास से मिले दस्तावेजों और मोबाइल के आधार पर इनके परिवार को सूचना देने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द दोनों के परिवारों से संपर्क कर लिया जाएगा. प्राथमिकता इस बात की थी कि दोनों की जान बचाई जाए.