ETV Bharat / city

दो पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, सिटीजनशिप मिलने को बताया- जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि

जयपुर में दो पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता दी गई. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने दोनों विस्थापितों को नागरिकता प्रदान कर शुभकामनाएं दी. वहीं इस दौरान भारतीय नागरिकता पाने वाले दोनों लोगों ने इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है.

migrants given Indian citizenship, जयपुर न्यूज
जयपुर में दो पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 10:30 AM IST

जयपुर. डेढ़ दशक से भारत में रह रहे दो पाक विस्थापितों को आखिरकार भारत की नागरिकता मिल गई. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने दोनों विस्थापितों को जिला कलेक्ट्रेट में भारत की नागरिकता प्रदान की. नागरिकता मिलने के बाद जिला कलेक्टर ने दोनों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

भारतीय नागरिकता पाने वाले विजय कुमार और रामपरी करीब डेढ दशक से यहां रह रहे थे. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उन्हें नागरिकता प्रदान कर दी गई. दोनों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए भारत की नागरिकता मिलने को अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शंकरलाल सैनी भी मौजूद रहे.

शहर के कार्यालयों का औचक निरीक्षण

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) राजीव कुमार पांडे ने जयपुर शहर के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजकीय डिस्पेंसरी किरण पथ मानसरोवर, राजकीय डिस्पेंसरी अग्रवाल फॉर्म, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थड़ी मार्केट का निरीक्षण किया. राजकीय डिस्पेंसरी किरण पथ मानसरोवर में चिकित्सा प्रभारी सहित अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले. इस पर पांडे ने नाराजगी जाहिर की. पांडे ने प्रभारी सहित सभी कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया, संविदा पर नियुक्त चिकित्सकों का नाम और उनकी आने की दिनांक और समय सारणी डिस्प्ले करने की हिदायत दी गई.

यह भी पढ़ें. कम हुए पेट्रोल और डीजल के दाम, गहलोत सरकार ने वेट में दी राहत

साथ ही राजकीय डिस्पेंसरी अग्रवाल फार्म मानसरोवर का भी निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने संबंधित प्रभारी को उपस्थिति पंजिका रोजाना संधारण करने के निर्देश दिए. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थड़ी मार्केट के अंतर्गत विद्यालय की उपस्थिति पंजिका में समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया लेकिन मंत्रालयिक कर्मचारियों के हस्ताक्षर बिना समय डाले पाए गए. इस पर राजीव कुमार पांडे ने मंत्रालयिक कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर समय डलवाया. पांडे ने भविष्य में समय डालने की चेतावनी भी दी है.

जयपुर. डेढ़ दशक से भारत में रह रहे दो पाक विस्थापितों को आखिरकार भारत की नागरिकता मिल गई. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने दोनों विस्थापितों को जिला कलेक्ट्रेट में भारत की नागरिकता प्रदान की. नागरिकता मिलने के बाद जिला कलेक्टर ने दोनों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

भारतीय नागरिकता पाने वाले विजय कुमार और रामपरी करीब डेढ दशक से यहां रह रहे थे. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उन्हें नागरिकता प्रदान कर दी गई. दोनों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए भारत की नागरिकता मिलने को अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शंकरलाल सैनी भी मौजूद रहे.

शहर के कार्यालयों का औचक निरीक्षण

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) राजीव कुमार पांडे ने जयपुर शहर के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजकीय डिस्पेंसरी किरण पथ मानसरोवर, राजकीय डिस्पेंसरी अग्रवाल फॉर्म, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थड़ी मार्केट का निरीक्षण किया. राजकीय डिस्पेंसरी किरण पथ मानसरोवर में चिकित्सा प्रभारी सहित अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले. इस पर पांडे ने नाराजगी जाहिर की. पांडे ने प्रभारी सहित सभी कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया, संविदा पर नियुक्त चिकित्सकों का नाम और उनकी आने की दिनांक और समय सारणी डिस्प्ले करने की हिदायत दी गई.

यह भी पढ़ें. कम हुए पेट्रोल और डीजल के दाम, गहलोत सरकार ने वेट में दी राहत

साथ ही राजकीय डिस्पेंसरी अग्रवाल फार्म मानसरोवर का भी निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने संबंधित प्रभारी को उपस्थिति पंजिका रोजाना संधारण करने के निर्देश दिए. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थड़ी मार्केट के अंतर्गत विद्यालय की उपस्थिति पंजिका में समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया लेकिन मंत्रालयिक कर्मचारियों के हस्ताक्षर बिना समय डाले पाए गए. इस पर राजीव कुमार पांडे ने मंत्रालयिक कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर समय डलवाया. पांडे ने भविष्य में समय डालने की चेतावनी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.