ETV Bharat / city

Exclusive : 210 नए पदों के साथ जयपुर के दोनों निगमों में होंगे 14 हज़ार 472 पद - स्वायत्त शासन विभाग

जयपुर में दो नगर निगम के लिए राज्य सरकार की ओर से नगर निगम के 466 पदों को खत्म करते हुए, 210 नए पद सृजित किए हैं. कुल दोनों नगर निगमों के लिए 14 हजार 472 पद होंगे. दरअसल, यह प्रक्रिया पिछले 3 महीनों से चल रही थी. ऐसे में अब दोनों निगमों का काम 14 हजार 472 अधिकारी-कर्मचारी देखेंगे.

जयपुर न्यूज, jaipur news, rajasthan news
जयपुर में बने दो नगर निगम की जल्द होगी नियुक्तियां
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 8:39 AM IST

जयपुर. राजधानी में बने दो नगर निगम के लिए जल्द नई नियुक्तियां होंगी. राज्य सरकार की ओर से नगर निगम के 466 पदों को खत्म करते हुए, 210 नए पद सृजित किए हैं. ऐसे में अब दोनों नगर निगमों में कुल 14 हजार 472 पद होंगे. इनमें ग्रेटर नगर निगम में 8 हजार 599, जबकि हेरिटेज नगर निगम में 5 हजार 873 पद होंगे. बताया जा रहा है, कि 18 अप्रैल से पहले नए बोर्ड का गठन होगा और तब तक दोनों नगर निगमों को व्यवस्थित कर दिया जाएगा.

जयपुर में बने दो नगर निगम की जल्द होगी नियुक्तियां
निगमों में कौन से कर्मचारी लगाने हैं, कितने पद सृजित करने हैं, कितने खत्म होने हैं, आखिरकार इन सवालों का जवाब सामने आ ही गया. 18 अक्टूबर 2019 को राज्य सरकार की अधिसूचना पर जयपुर नगर निगम को दो निगम में विभक्त कर पुनर्गठन किया गया था. पुनर्गठन के बाद जयपुर नगर निगम से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार कर, राज्य सरकार ने 14 हजार 728 पदों के अलावा 210 नए पद सृजित किए हैं. वहीं, 466 पद खत्म भी किए गए हैं. ऐसे में अब दोनों निगमों का काम 14 हजार 472 है अधिकारी कर्मचारी देखेंगे.

पढ़ेंः राजस्थान में मध्य प्रदेश जैसी स्थिति बनी तो भी भाजपा के लिए सरकार बनाना होगा मुश्किल..!

3 महीने से चल रही थी प्रक्रिया...

इस संबंध में स्वायत्त शासन निदेशक उज्ज्वल सिंह राठौड़ ने बताया, कि करीब 3 महीने से ये प्रक्रिया चल रही थी. इस संबंध में स्वायत्त शासन सचिव से लेकर यूडीएच मंत्री तक सभी से चर्चा की गई. वहीं, अब वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद नए पदों को लेकर आदेश जारी किए गए हैं. इनमें नए पद सृजित होने के साथ-साथ कुछ ट्रेडिशनल पोस्ट जिनकी वर्तमान परिस्थितियों में आवश्यकता नहीं है, उनको कम किया गया है. चूंकि हेरिटेज नगर निगम का क्षेत्र कम है, इसलिए यहां 5 हजार 873 और ग्रेटर नगर निगम में 8 हजार 599 पदों को स्वीकृति प्रदान की गई है.

पढ़ेंः राजस्थान के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में पहुंचे एमपी कांग्रेस विधायक, सीएम गहलोत भी मंत्रियों के साथ मौजूद


ये पद हुए सृजित...

  • महापौर 1
  • विशिष्ट सहायक 1
  • आयुक्त 1
  • अतिरिक्त आयुक्त 1
  • वरिष्ठ आयुक्त 2
  • उपायुक्त 10
  • मुख्य लेखाधिकारी 1
  • कनिष्ठ लेखाकार 9
  • उपविधि परामर्शी 1
  • सहायक विधि परामर्शी 1
  • कनिष्ठ विधि अधिकारी 7
  • परियोजना अधिकारी 1
  • सांख्यिकी सहायक 1
  • सांख्यिकी निरीक्षक 11
  • सचिव 1
  • तहसीलदार 2
  • पटवारी 8
  • वरिष्ठ निजी सहायक 1
  • निजी सहायक 1
  • एनालिस्ट कम प्रोग्रामर 2
  • असिस्टेंट प्रोग्रामर 2
  • सूचना सहायक 27
  • संयुक्त निदेशक जनसंपर्क 1
  • उपनिदेशक जनसंपर्क 2
  • सहायक निदेशक जनसंपर्क 2
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 1
  • पुलिस निरीक्षक 1
  • हेड कांस्टेबल 2
  • राजस्व अधिकारी प्रथम 2
  • राजस्व अधिकारी द्वितीय 4
  • सहायक राजस्व निरीक्षक 4
  • स्वास्थ्य अधिकारी 1
  • पशु चिकित्सा अधिकारी 1
  • पशुधन सहायक 11
  • मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक 3
  • स्वास्थ्य निरीक्षक प्रथम 12
  • स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय 16
  • टाइम कीपर 6
  • मैकेनिक द्वितीय 1
  • मुख्य अग्निशमन अधिकारी 1
  • अभियांत्रिकी अधीनस्थ 5
  • अधीक्षण अभियंता विद्युत 2
  • अधीक्षण अभियंता यांत्रिक 1
  • अधिशाषी अभियंता गैराज 1
  • सहायक अभियंता विद्युत 3
  • सहायक अभियंता गैराज 2
  • सहायक अभियंता पर्यावरण 3
  • सहायक नगर नियोजक 13
  • सीनियर ड्राफ्ट्समैन 5
  • जीआईएस एक्सपर्ट 2
  • ऑटोपेड ऑपरेटर 2
  • निरीक्षक सहकारिता 2

    ये पद समाप्त...
    डाटा प्रोसेसर, उद्यान निरीक्षक, उप निरीक्षक पुलिस, स्वास्थ्य अधिकारी, भिश्ती, पंप चालक, फिटर, खाती, अतिरिक्त मुख्य अभियंता विद्युत, मिस्त्री निर्माण गैंग, कारीगर, पर्चा वितरक, ग्वाल/गैंगमैन, पेंटर, सर्वेयर, सहायक सर्वेयर, मैट, बेलदार, गजधर, पैरोकार प्रथम, पैरोकार द्वितीय, टेलीफोन ऑपरेटर, सहायक पशु चिकित्सक, आंकड़े संकलनकर्ता, जलधारी, नाकेदार, सब नाकेदार, स्केवेंजर, स्कंधपाल, लौहार, नाविक, सर्वेयर, ट्रेसर, पाइप फिटर, सेनेटरी हेल्पर, गाड़ीवान, वरिष्ठ पर्यावरण अधिकारी, कनिष्ठ पर्यावरण अधिकारी, विधि अधिकारी

    दरअसल, सरकार ने नए निगमों का गठन जरूर किया, लेकिन वो ज्यादा वित्त भार नहीं लेना चाहते. ऐसे में अधिकतर पोस्ट ट्रांसफर की गईं है. वहीं, नवसृजित सभी अस्थाई पदों की अवधि 28 फरवरी 2021 रखी गई है, जिनकी समय-समय पर अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव निर्धारित अवधि से पूर्व भेजा जाएग.

जयपुर. राजधानी में बने दो नगर निगम के लिए जल्द नई नियुक्तियां होंगी. राज्य सरकार की ओर से नगर निगम के 466 पदों को खत्म करते हुए, 210 नए पद सृजित किए हैं. ऐसे में अब दोनों नगर निगमों में कुल 14 हजार 472 पद होंगे. इनमें ग्रेटर नगर निगम में 8 हजार 599, जबकि हेरिटेज नगर निगम में 5 हजार 873 पद होंगे. बताया जा रहा है, कि 18 अप्रैल से पहले नए बोर्ड का गठन होगा और तब तक दोनों नगर निगमों को व्यवस्थित कर दिया जाएगा.

जयपुर में बने दो नगर निगम की जल्द होगी नियुक्तियां
निगमों में कौन से कर्मचारी लगाने हैं, कितने पद सृजित करने हैं, कितने खत्म होने हैं, आखिरकार इन सवालों का जवाब सामने आ ही गया. 18 अक्टूबर 2019 को राज्य सरकार की अधिसूचना पर जयपुर नगर निगम को दो निगम में विभक्त कर पुनर्गठन किया गया था. पुनर्गठन के बाद जयपुर नगर निगम से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार कर, राज्य सरकार ने 14 हजार 728 पदों के अलावा 210 नए पद सृजित किए हैं. वहीं, 466 पद खत्म भी किए गए हैं. ऐसे में अब दोनों निगमों का काम 14 हजार 472 है अधिकारी कर्मचारी देखेंगे.

पढ़ेंः राजस्थान में मध्य प्रदेश जैसी स्थिति बनी तो भी भाजपा के लिए सरकार बनाना होगा मुश्किल..!

3 महीने से चल रही थी प्रक्रिया...

इस संबंध में स्वायत्त शासन निदेशक उज्ज्वल सिंह राठौड़ ने बताया, कि करीब 3 महीने से ये प्रक्रिया चल रही थी. इस संबंध में स्वायत्त शासन सचिव से लेकर यूडीएच मंत्री तक सभी से चर्चा की गई. वहीं, अब वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद नए पदों को लेकर आदेश जारी किए गए हैं. इनमें नए पद सृजित होने के साथ-साथ कुछ ट्रेडिशनल पोस्ट जिनकी वर्तमान परिस्थितियों में आवश्यकता नहीं है, उनको कम किया गया है. चूंकि हेरिटेज नगर निगम का क्षेत्र कम है, इसलिए यहां 5 हजार 873 और ग्रेटर नगर निगम में 8 हजार 599 पदों को स्वीकृति प्रदान की गई है.

पढ़ेंः राजस्थान के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में पहुंचे एमपी कांग्रेस विधायक, सीएम गहलोत भी मंत्रियों के साथ मौजूद


ये पद हुए सृजित...

  • महापौर 1
  • विशिष्ट सहायक 1
  • आयुक्त 1
  • अतिरिक्त आयुक्त 1
  • वरिष्ठ आयुक्त 2
  • उपायुक्त 10
  • मुख्य लेखाधिकारी 1
  • कनिष्ठ लेखाकार 9
  • उपविधि परामर्शी 1
  • सहायक विधि परामर्शी 1
  • कनिष्ठ विधि अधिकारी 7
  • परियोजना अधिकारी 1
  • सांख्यिकी सहायक 1
  • सांख्यिकी निरीक्षक 11
  • सचिव 1
  • तहसीलदार 2
  • पटवारी 8
  • वरिष्ठ निजी सहायक 1
  • निजी सहायक 1
  • एनालिस्ट कम प्रोग्रामर 2
  • असिस्टेंट प्रोग्रामर 2
  • सूचना सहायक 27
  • संयुक्त निदेशक जनसंपर्क 1
  • उपनिदेशक जनसंपर्क 2
  • सहायक निदेशक जनसंपर्क 2
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 1
  • पुलिस निरीक्षक 1
  • हेड कांस्टेबल 2
  • राजस्व अधिकारी प्रथम 2
  • राजस्व अधिकारी द्वितीय 4
  • सहायक राजस्व निरीक्षक 4
  • स्वास्थ्य अधिकारी 1
  • पशु चिकित्सा अधिकारी 1
  • पशुधन सहायक 11
  • मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक 3
  • स्वास्थ्य निरीक्षक प्रथम 12
  • स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय 16
  • टाइम कीपर 6
  • मैकेनिक द्वितीय 1
  • मुख्य अग्निशमन अधिकारी 1
  • अभियांत्रिकी अधीनस्थ 5
  • अधीक्षण अभियंता विद्युत 2
  • अधीक्षण अभियंता यांत्रिक 1
  • अधिशाषी अभियंता गैराज 1
  • सहायक अभियंता विद्युत 3
  • सहायक अभियंता गैराज 2
  • सहायक अभियंता पर्यावरण 3
  • सहायक नगर नियोजक 13
  • सीनियर ड्राफ्ट्समैन 5
  • जीआईएस एक्सपर्ट 2
  • ऑटोपेड ऑपरेटर 2
  • निरीक्षक सहकारिता 2

    ये पद समाप्त...
    डाटा प्रोसेसर, उद्यान निरीक्षक, उप निरीक्षक पुलिस, स्वास्थ्य अधिकारी, भिश्ती, पंप चालक, फिटर, खाती, अतिरिक्त मुख्य अभियंता विद्युत, मिस्त्री निर्माण गैंग, कारीगर, पर्चा वितरक, ग्वाल/गैंगमैन, पेंटर, सर्वेयर, सहायक सर्वेयर, मैट, बेलदार, गजधर, पैरोकार प्रथम, पैरोकार द्वितीय, टेलीफोन ऑपरेटर, सहायक पशु चिकित्सक, आंकड़े संकलनकर्ता, जलधारी, नाकेदार, सब नाकेदार, स्केवेंजर, स्कंधपाल, लौहार, नाविक, सर्वेयर, ट्रेसर, पाइप फिटर, सेनेटरी हेल्पर, गाड़ीवान, वरिष्ठ पर्यावरण अधिकारी, कनिष्ठ पर्यावरण अधिकारी, विधि अधिकारी

    दरअसल, सरकार ने नए निगमों का गठन जरूर किया, लेकिन वो ज्यादा वित्त भार नहीं लेना चाहते. ऐसे में अधिकतर पोस्ट ट्रांसफर की गईं है. वहीं, नवसृजित सभी अस्थाई पदों की अवधि 28 फरवरी 2021 रखी गई है, जिनकी समय-समय पर अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव निर्धारित अवधि से पूर्व भेजा जाएग.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.