ETV Bharat / city

Loot Case in Jaipur: पावर बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर लूट की वारदातों को दिया अंजाम

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 1:02 PM IST

राजधानी जयपुर में आए दिन लूट की वारदात सामने आ रही है (two loot cases in one day in jaipur). देर रात भी दो बाइक सवार ने दो अलग-अलग व्यक्तियों के साथ मारपीट कर घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया है. पुलिस बदमाशों की खोज कर रही है.

two loot cases in one day in jaipur
राजधानी जयपुर में बदमाशो का आतंक

जयपुर. राजधानी में आए दिन लूट की वारदात सामने आ रही है. बदमाश बेखौफ होकर सरे राह लोगों पर हमला कर उनके कीमती सामान लूट ले जाते हैं (two loot cases in one day in jaipur). देर रात मानसरोवर थाना इलाके में पावर बाइक सवार दो बदमाशों ने अलग-अलग व्यक्तियों पर जानलेवा हमला कर लूट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि पल्सर बाइक सवार 2 बदमाशों ने दो व्यक्तियों के साथ मारपीट कर वारदात को अंजाम दिया है.

पहला मामला: पहला मामला 24 वर्षीय ऋषभ सिंह राजपूत ने दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक, वह अपने एक मित्र को छोड़ कर अपने घर सचिवालय विहार लौट रहा था. पीड़ित की ऑफिस की डायरी रास्ते में कहीं गिर गई थी, और वह उसे ही ढूंढते हुए वापस घर लौट रहा था. तभी रास्ते में एक व्यक्ति सड़क पर बाइक के साथ गिरा हुआ मिला, पीड़ित भी उसकी मदद करने के लिए रुक गया. उसने बाइक के नीचे दबे युवक को बाहर निकाला और सड़क किनारे बैठा दिया. वह युवक लगातार नाले में कूदने की बात कर रहा था, तभी वहां पर एक अन्य व्यक्ति आया और पीड़ित से पुलिस को फोन करने की बात कही.

जैसे ही पीड़ित ने अपने जेब से पुलिस को फोन करने के लिए मोबाइल निकाला, तभी पल्सर बाइक पर सवार एक बदमाश तेजी से आया और पीड़ित के हाथ से मोबाइल छीन कर भागने लगा. जिसपर पीड़ित ने बदमाश की बाइक को पीछे से पकड़ कर उसे नीचे गिरा दिया. तभी पुलिस को फोन करने की बात कहने वाले व्यक्ति ने पीड़ित के सिर पर उसी के हेलमेट से लगातार वार करना शुरू कर दिया. जिसके चलते पीड़ित घायल हो गया, और दोनों बदमाश मौके से पीड़ित का मोबाइल और बाइक की चाबी छीन कर फरार हो गए.

पढ़ें-पाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रोडवेज बसों में महिलाओं से लूट करने वाले 6 शातिर गिरफ्तार

इसके बाद पीड़ित ने वहां से गुजर रहे एक राहगीर से मदद मांगी और पुलिस थाने पहुंच कर वारदात की जानकारी दी. पीड़ित को जयपुरिया अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां पर उसके सिर पर 12 टांके आए. वहीं जब पीड़ित ने अपने मोबाइल पर कॉल करने का प्रयाश किया तो बदमाशों ने कॉल उठाकर 2 हजार रुपए पेटीएम करने पर मोबाइल लौटाने की बात कही. पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- Loot Case in Jaipur: बाइक कैब बुक करवाई और सुनसान जगह ले जाकर ऐसे दिया लूट की वारदात को अंजाम

दूसरा मामला: लूट का दूसरा मामला मानसरोवर थाने में भवन कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय कृष्ण भगवान मीणा ने दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक वह देर रात अपनी बाइक पर गोलियावास रोड की ओर जा रहा था तभी पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रुकवाया. जैसे ही पीड़ित ने अपनी बाइक रोकी वैसे ही बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसके चलते पीड़ित बेहोश हो गया. उसके बाद बदमाश पीड़ित का मोबाइल और 5700 रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए. होश में आने पर पीड़ित ने पुलिस को वारदात की सूचना दी और थाने पहुंच कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

जयपुर. राजधानी में आए दिन लूट की वारदात सामने आ रही है. बदमाश बेखौफ होकर सरे राह लोगों पर हमला कर उनके कीमती सामान लूट ले जाते हैं (two loot cases in one day in jaipur). देर रात मानसरोवर थाना इलाके में पावर बाइक सवार दो बदमाशों ने अलग-अलग व्यक्तियों पर जानलेवा हमला कर लूट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि पल्सर बाइक सवार 2 बदमाशों ने दो व्यक्तियों के साथ मारपीट कर वारदात को अंजाम दिया है.

पहला मामला: पहला मामला 24 वर्षीय ऋषभ सिंह राजपूत ने दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक, वह अपने एक मित्र को छोड़ कर अपने घर सचिवालय विहार लौट रहा था. पीड़ित की ऑफिस की डायरी रास्ते में कहीं गिर गई थी, और वह उसे ही ढूंढते हुए वापस घर लौट रहा था. तभी रास्ते में एक व्यक्ति सड़क पर बाइक के साथ गिरा हुआ मिला, पीड़ित भी उसकी मदद करने के लिए रुक गया. उसने बाइक के नीचे दबे युवक को बाहर निकाला और सड़क किनारे बैठा दिया. वह युवक लगातार नाले में कूदने की बात कर रहा था, तभी वहां पर एक अन्य व्यक्ति आया और पीड़ित से पुलिस को फोन करने की बात कही.

जैसे ही पीड़ित ने अपने जेब से पुलिस को फोन करने के लिए मोबाइल निकाला, तभी पल्सर बाइक पर सवार एक बदमाश तेजी से आया और पीड़ित के हाथ से मोबाइल छीन कर भागने लगा. जिसपर पीड़ित ने बदमाश की बाइक को पीछे से पकड़ कर उसे नीचे गिरा दिया. तभी पुलिस को फोन करने की बात कहने वाले व्यक्ति ने पीड़ित के सिर पर उसी के हेलमेट से लगातार वार करना शुरू कर दिया. जिसके चलते पीड़ित घायल हो गया, और दोनों बदमाश मौके से पीड़ित का मोबाइल और बाइक की चाबी छीन कर फरार हो गए.

पढ़ें-पाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रोडवेज बसों में महिलाओं से लूट करने वाले 6 शातिर गिरफ्तार

इसके बाद पीड़ित ने वहां से गुजर रहे एक राहगीर से मदद मांगी और पुलिस थाने पहुंच कर वारदात की जानकारी दी. पीड़ित को जयपुरिया अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां पर उसके सिर पर 12 टांके आए. वहीं जब पीड़ित ने अपने मोबाइल पर कॉल करने का प्रयाश किया तो बदमाशों ने कॉल उठाकर 2 हजार रुपए पेटीएम करने पर मोबाइल लौटाने की बात कही. पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें- Loot Case in Jaipur: बाइक कैब बुक करवाई और सुनसान जगह ले जाकर ऐसे दिया लूट की वारदात को अंजाम

दूसरा मामला: लूट का दूसरा मामला मानसरोवर थाने में भवन कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय कृष्ण भगवान मीणा ने दर्ज करवाया है. पीड़ित के मुताबिक वह देर रात अपनी बाइक पर गोलियावास रोड की ओर जा रहा था तभी पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रुकवाया. जैसे ही पीड़ित ने अपनी बाइक रोकी वैसे ही बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसके चलते पीड़ित बेहोश हो गया. उसके बाद बदमाश पीड़ित का मोबाइल और 5700 रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए. होश में आने पर पीड़ित ने पुलिस को वारदात की सूचना दी और थाने पहुंच कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.