जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ट्रैफिक कंट्रोल रूम के ठीक सामने महज 20 मीटर की दूरी पर एक बदमाश ने 2 लाख रुपये लूटे (Two lakh looted at E-Mitra counter) और फरार हो गया. बुधवार को लालकोठी थाना इलाके में हथियार से लैस एक बदमाश ने विद्युत विभाग कार्यालय (Electricity Department office in Jaipur) में संचालित ई-मित्र काउंटर से सरेशाम लूट की वारदात को अंजाम दिया है. काउंटर पर मौजूद कर्मचारी के साथ मारपीट कर और हथियार दिखाकर बदमाश दो लाख रुपये लूट ले गया.
लूट की वारदात के बाद पुलिस ने पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी भी करवाई लेकिन बदमाश का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका. यादगार के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश मोबाइल पर बात करता हुआ आते दिखाई दे रहा है और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भागते भी दिखाई दे रहा है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.
लालकोठी थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यादगार के बाहर विद्युत विभाग का कार्यालय है, जहां ई-मित्र काउंटर बना हुआ है. इस पर बिजली का बिल भी जमा होता है. जिस वक्त लूट की वारदात हुई उस समय ई-मित्र काउंटर का संचालक रामबाबू गर्ग वहां मौजूद नहीं था. वारदात के वक्त उनका कर्मचारी सूरज सिंह काउंटर पर काम कर रहा था.
काउंटर पर बैठे कर्मचारी पर तानी बंदूक और लूटकर फरार
पुलिस ने बताया कि बदमाश अचानक काउंटर के अंदर घुस आया और आते ही कर्मचारी सूरज सिंह से मारपीट शुरू कर दी. सूरज कुछ समझ पाता तब तक बदमाश ने पिस्टल निकालकर उस पर तान दी और काउंटर के दराज में रखे 2 लाख रुपए लूटकर वहां से भाग निकला. वारदात के बाद सूरज सिंह काफी घबरा गया था. घटना के बाद उसने फोन कर ई-मित्र संचालक को वारदात की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर वारदात की सूचना दी गई और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई है.