जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में मंगलवार दोपहर पत्थर की खान में बारिश के चलते ऊंचाई से पत्थर ढहने और मलबे के नीचे दबने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया (Two labours died after buried in debris) है. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य मजदूरों के सहयोग से मलबे के नीचे दबे हुए दोनों मजदूरों को बाहर निकाल कर तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
हरमाड़ा थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि नारदपुरा में पत्थर खान में मंगलवार को मजदूर काम कर रहे थे. तभी 20 फीट की ऊंचाई से पत्थर टूटकर दो मजदूरों पर जा गिरे. सूचना पर पहुंची हरमाड़ा थाना पुलिस ने अन्य मजदूरों की मदद से दोनों मजदूरों को बाहर निकाल चौमूं सीएससी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए.
पढ़ें: उदयपुर: खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से 1 महिला की मौत, एक गंभीर घायल
हादसे में सुदर्शनपुरा हरमाड़ा निवासी 36 वर्षीय कल्याण सहाय जाट और भीलवाड़ा के शाहपुरा निवासी 26 वर्षीय महेन्द्र भील की मौत हुई है. दोनों मृतक दादर नारदपुरा स्थित पत्थर खान में काम करते थे. मंगलवार को खान से पत्थर निकालने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान बारिश के चलते पहाड़ी से 20 फीट ऊंचाई से पत्थर टूटकर गिरे और वहां काम कर रहे कल्याण सहाय व महेन्द्र भील पत्थरों के नीचे दब गए. हादसे के चलते दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.