जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल में बीते 12 घंटों में दो बड़े हादसे हुए. गनीमत रही, इन हादसों के चलते कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन इन हादसों से अस्पताल के सिविल वर्क की पोल खुल गई है.
दरअसल, अस्पताल में बीते 12 घंटों में पहले जहां कैथ लैब में आग लगी, वहीं सवाई मानसिंह अस्पताल की धनवंतरी सर्जरी ओपीडी में फॉल सीलिंग गिर गई. हालांकि इससे अस्पताल में किसी मरीज, चिकित्सक या अन्य अस्पताल के स्टाफ को किसी तरह की चोट नहीं आई है. लेकिन इन दोनों हादसों से अस्पताल के सिविल वर्क की लापरवाही सामने आई है.
यह भी पढ़ेंः Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 118 नए मामले, कुल आंकड़ा 12186...275 की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात अस्पताल की कैथ लैब में अचानक आग लग गई. बांगड़ स्थित इस कैथ लैब में आग का कारण एसी की वायरिंग में फाल्ट के चलते बताया जा रहा है. ऐसे में सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचा और फायर फाइटिंग सिस्टम के जरिए आग पर काबू पाया गया. इसके अलावा धनवंतरी सर्जरी ओपीडी में अचानक फॉल सीलिंग गिर गई.
यह भी पढें: हॉर्स ट्रेडिंग का खतराः दिल्ली-जयपुर हाईवे पर SOG की टीम ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान
इस घटना से कुछ दूरी पर ही मरीज और मेडिकल स्टाफ खड़ा था. गनीमत रही, किसी व्यक्ति को किसी तरह की चोट नहीं आई है. वहीं सूचना मिलने पर अस्पताल की प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटनाएं अस्पताल में हुई हो. इससे पहले भी आग की घटना के चलते हड़कंप मचा था. वहीं कई बार अस्पताल में फॉल सीलिंग गिरने की घटना भी सामने आ चुकी है. लेकिन इन बार हादसों ने अस्पताल प्रशासन के काम की पोल खोल दी है.