जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार को बिना वीजा के 2 यात्रियों को पकड़ा है. ओमान मूल के दोनों यात्री बिना वीजा के सलाम एयर लाइंस की फ्लाइट से गुरुवार सुबह सुबह 5:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की तो दोनों यात्रियों के पास भारत आने का (Oman passengers caught in Jaipur airport) वीजा नहीं था. इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ शुरू की. पूछताछ के बाद दोनों यात्रियों को वापस मस्कट भेजने का निर्णय लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को अजीब घटनाक्रम देखने को मिला. सलाम एयरलाइंस की मस्कट से आने वाली उड़ान से दो यात्री बिना वीजा के ही जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गए. सुरक्षा एजेंसियों की जांच के दौरान दोनों यात्रियों से पूछताछ की तो वे घबरा गए. दोनों यात्रियों ने बताया कि उनके पास वीजा नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि दोनों यात्रियों के पास भारत आने का वीजा नहीं था जिसपर दोनों ही यात्रियों को वापस मस्कट भेजने का निर्णय लिया गया. शाम की फ्लाइट से यात्रियों को मस्कट के लिए रवाना किया जाएगा.
पढ़ें. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 4.70 करोड़ का सोना पकड़ा, 5 गिरफ्तार
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों की ओर से प्रत्येक यात्री की गहनता से चेकिंग की जाती है. बाहर से आने वाले यात्रियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों के साथ कस्टम विभाग की ओर से लगातार सोना तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. आए दिन सोना तस्करी के मामले पकड़े जा रहे हैं. यात्रियों के सामान की भी सघनता से चेकिंग की जाती है ताकि सोना तस्करी पर लगाम लगाई जा सके.