हरिद्वार/जयपुर. बहादराबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा (Road Accident in Haridwar) गई. इस सड़क दुर्घटना में एक पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद पिता-पुत्र के शव को गाड़ी काटकर बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस सड़क दुर्घटना का कारण कार चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के समय स्कॉर्पियो में सात लोग मौजूद थे.
बता दें कि, राजस्थान की ओर से आज तड़के एक परिवार हरिद्वार गंगा स्नान करने अपनी स्कॉर्पियो से आ रहा था. तभी उनकी गाड़ी बहादराबाद थाना क्षेत्र में बधेड़ी राजपूताना के पास ही पहुंची थी कि चालक को नींद की झपकी लग गई. जिससे उनकी गाड़ी उनसे आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. इस सड़क हादसे में पिता व पुत्र (3) की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक राम स्वरूप (40) और मासूम बच्चे के शव को कई घंटों की मशक्कत के बाद कटर से गाड़ी को काटकर बाहर निकाला गया. ये दोनों राजस्थान के जयपुर के रहने वाले थे.
पढ़ें- Road Accident in Dungarpur: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 लोगों की मौत...2 घायल
क्या कहती है पुलिस: थानाध्यक्ष बहादराबाद रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि मामला आज तड़के करीब पांच बजे का है जब राजस्थान के जयपुर से हरिद्वार आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. गाड़ी के चालक को नींद की झपकी लग गई, जिसके चलते गाड़ी ट्रैक्टर में पीछे से जा टकराई. घटना में दो की मौत हुई है. जिसमें एक 3 साल का बच्चा है.