जयपुर. राजधानी के कोटपूतली के पास पनियाला थाना क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही इनके साथ जा रहा एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. ये दोनों मृतक दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे और उनकी ड्यूटी कनॉट प्लेस थाने में थी.
पढ़ें- MP-UP सीमा की गई सील, आवागमन पर पूरी तरह से लगा प्रतिबंध
पुलिस के मुताबिक ये लोग एक स्विफ्ट गाड़ी में दिल्ली की ओर जा रहे थे. NH 48 पर सोता नाला से निकलते ही इनकी गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. सूचना पर पहुंची पनियाला पुलिस ने घायलों को बहरोड़ के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में योगिता पत्नी रमेश कुमार गांव अमरसर की रहने वाली थी, जबकि रघुबीर पुत्र बाबूलाल बानसूर तहसील क्षेत्र का रहने वाला था. पुलिस ने दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं.