ETV Bharat / city

Hit and Run case in Jaipur: तेज रफ्तार लग्जरी कार ने मारी बाइक को टक्कर, कार के एयरबैग फटे, दो बाइक सवारों की मौत

जयपुर के चित्रकूट थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने एक बाइक को टक्कर मार (car and bike accident in Jaipur) दी. इस हादसे में 2 बाइक सवारों की मौत हो गई. मृतकों के परिजन मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं. टक्कर इतनी तेज हुई कि कार के एयरबैग फट गए. कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला.

Road accident in Jaipur
जयपुर में हिट एंड रन का मामला
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 3:50 PM IST

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने दो परिवारों के चिराग रौंद (Two dead in hit and run case in Jaipur) दिए. हादसे में 14 वर्षीय किशोर और 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. कार सवार कार को छोड़कर भाग गया. गंभीर घायल अवस्था में युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया. इसी दौरान दोनों की मौत हो गई. दोनों मृतकों के शव SMS अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पुलिस के मुताबिक मृतक संदीप मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था. लेकिन कई वर्षों से परिवार के साथ जयपुर में रह रहा था. संदीप के पिता के मुताबिक उसका बेटा इंग्लिश मीडियम स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. पढ़ाई के साथ ही काम भी संभालता था. संदीप की परीक्षाएं चल रही थीं. पढ़ाई करने के बाद वह पिता के साथ काम में हाथ बटाने के लिए आया था और रात को वापस लौट रहा था. इस दौरान संदीप की बुआ का लड़का अमित भी उसके साथ में था.

पढ़ें: Hit and run case in Jaipur: तेज रफ्तार मर्सिडीज कार की टक्कर से साइंस पार्क के कार्यालय अधीक्षक की मौत

दोनों चित्रकूट में एक बाइक से जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों अचेत हो गए. अस्पताल पहुंचाने पर दोनों की मौत हो गई. लग्जरी कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार के एयरबैग फट गए. कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला. पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है. कार को जब्त कर लिया गया है.

पढ़ें: हिट एंड रन: जयपुर में दो अलग-अलग हादसों में 2 की मौत

मृतक संदीप के पिता के मुताबिक रिश्तेदार और बाकी परिवार नेपाल में ही रहते हैं. उनकी बहन का बेटा अमित कुछ समय पहले जयपुर घूमने के लिए आया था और वापस जाने की तैयारी कर रहा था. लेकिन उससे पहले ही हादसे में मौत हो गई. पता नहीं था कि वह वापस नहीं जा पाएगा. मृतकों के परिजन मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं. नेपाल से परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने दो परिवारों के चिराग रौंद (Two dead in hit and run case in Jaipur) दिए. हादसे में 14 वर्षीय किशोर और 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. कार सवार कार को छोड़कर भाग गया. गंभीर घायल अवस्था में युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया. इसी दौरान दोनों की मौत हो गई. दोनों मृतकों के शव SMS अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पुलिस के मुताबिक मृतक संदीप मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था. लेकिन कई वर्षों से परिवार के साथ जयपुर में रह रहा था. संदीप के पिता के मुताबिक उसका बेटा इंग्लिश मीडियम स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था. पढ़ाई के साथ ही काम भी संभालता था. संदीप की परीक्षाएं चल रही थीं. पढ़ाई करने के बाद वह पिता के साथ काम में हाथ बटाने के लिए आया था और रात को वापस लौट रहा था. इस दौरान संदीप की बुआ का लड़का अमित भी उसके साथ में था.

पढ़ें: Hit and run case in Jaipur: तेज रफ्तार मर्सिडीज कार की टक्कर से साइंस पार्क के कार्यालय अधीक्षक की मौत

दोनों चित्रकूट में एक बाइक से जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों अचेत हो गए. अस्पताल पहुंचाने पर दोनों की मौत हो गई. लग्जरी कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार के एयरबैग फट गए. कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला. पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है. कार को जब्त कर लिया गया है.

पढ़ें: हिट एंड रन: जयपुर में दो अलग-अलग हादसों में 2 की मौत

मृतक संदीप के पिता के मुताबिक रिश्तेदार और बाकी परिवार नेपाल में ही रहते हैं. उनकी बहन का बेटा अमित कुछ समय पहले जयपुर घूमने के लिए आया था और वापस जाने की तैयारी कर रहा था. लेकिन उससे पहले ही हादसे में मौत हो गई. पता नहीं था कि वह वापस नहीं जा पाएगा. मृतकों के परिजन मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं. नेपाल से परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.