जयपुर. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में बुधवार से सेमिनार का आयोजन होगा, जो दो दिन चलेगा. इसमें संस्कृत भाषा में निहित ज्ञान-विज्ञान पर हो रहे अनुसन्धान की दशा और दिशा पर चर्चा होगी. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में बुधवार से दो दिन तक हो रही विशिष्ट चर्चा में शास्त्रों पर हो रहे शोध में आ रही समस्या पर प्रायोगिक चर्चा भी होगी. इस चर्चा में देश के कई विद्वानों का भी व्याख्यान होगा.
संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनुला मौर्य की अध्यक्षता में हो रहे समारोह में राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति के पूर्व कुलपति प्रो. हरेकृष्ण शतपथी और दिल्ली विश्वविद्यालय में संस्कृत विभाग के प्रो. रमेश भारद्वाज का व्याख्यान होगा.
यह भी पढ़ें- अलवर के बाला किला क्षेत्र में आम लोगों के प्रवेश पर लगी रोक, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
इस विशिष्ठ चर्चा के संयोजक डॉ. राजधर मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में संस्कृत विषय में अनुसंधान कर रहे शोधार्थियों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए विशेष सत्र का आयेाजन होगा. उन्होंने बताया कि इस विशेष चर्चा के दौरान जो महत्वपूर्ण बातें निकलकर सामने आएंगी उनके निराकरण के लिए प्रयास किए जाएंगे.