जयपुर. राजधानी में नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप लगातार जारी है. जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस को इस विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है. गलता गेट पुलिस ने स्मैक और हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पुलिस ने जवाहर सर्किल कच्ची बस्ती निवासी रियाज खान उर्फ बाबू को डेढ़ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गलता गेट लालपोस शमशान के पीछे कच्ची बस्ती में निवासी आबिद उर्फ बाबा को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से अवैध धारदार कटार बरामद की गई है.
गलता गेट थाना एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर की ओर से जयपुर में नशीले मादक पदार्थों की बिक्री और सप्लाई करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत गलता गेट पुलिस को भी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गलत गेट इलाके में एक आरोपी स्मैक बेच रहा है. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी को ईदगाह के पास 1.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी जिस मोटरसाइकिल से स्मैक सप्लाई कर रहा था उसको भी जब्त किया गया है.
पढ़ें- भरतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गाड़ी से देसी शराब के 17 कार्टून किए बरामद
वहीं, दूसरा आरोपी आबिद उर्फ बाबू ईदगाह इलाके में हथियार लेकर घूम रहा था. पुलिस ने आरोपी को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश इसकी सप्लाई में भी शामिल है. बता दें कि स्मैक सप्लाई करने वाला बदमाश स्मैक नशे का भी आदी है.
पुलिस दोनों ही आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. इसके साथ ही आरोपियों से पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है, आखिर यह नशीला मादक पदार्थ कहां से लाया गया है, कहां-कहां पर सप्लाई किया जाता है और इस कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल है. फिलहाल गलता गेट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.