जयपुर. चीन से फैले कोरोना वायरस को लेकर देशभर में अलर्ट जारी है, इसके साथ ही देश भर के हवाई अड्डों पर भी अलर्ट जारी कर रखा है. जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार को कोरोना वायरस के दो संदिग्ध यात्री सामने आए है. इसके साथ ही यह यात्री ओमान की फ्लाइट से जयपुर पहुंचे.
बता दें, कि यात्री रविवार को सुबह ही ओमान की से जयपुर आए. जयपुर एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के अलर्ट को लेकर मेडिकल टीम भी तैनात है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है. वहीं, चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में दो यात्री ओमान से जयपुर पहुंचे और उसके संदिग्ध होने पर उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर आइसोलेट किया गया. जिसके बाद एंबुलेंस से एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया.
ओमान से आए एक युवक की उम्र 24 वर्ष भी बताई जा रही है, जो झुंझुनू के नवलगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. एयरपोर्ट पर इन दोनों यात्रियों के पहुंचने पर दोनों यात्रियों को 103 डिग्री बुखार भी हो रहा था, ऐसे में प्रथम दृश्यता जांच में हाई फीवर की शिकायत के चलते दोनों यात्रियों को चिन्हित किया गया.
पढ़ेंः पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बढ़ सकता है वायरस का संक्रमण
वहीं, अब जयपुर एयरपोर्ट पर 15 देशों के नागरिकों को प्रतिबंधित भी किया गया है. जिनमें चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ईरान सहित 15 देशों के नागरिक अब जयपुर नहीं आ सकेंगे. ऐसे में विदेशों से जयपुर आने वाले यात्रियों को डिक्लेरेशन फॉर्म भी बनवाना पड़ेगा, जिसमें वह अपनी तबीयत और लंबे समय से चल रही बीमारी के बारे में बताएंगे. अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों के आइसोलेशन की बात की जाए, तो जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल और आरयूएचएस हॉस्पिटल में संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है. कोरोना वायरस के कहर के चलते जयपुर एयरपोर्ट से कुआलालंपुर की फ्लाइट को बंद कर दिया गया है.