ETV Bharat / city

जयपुर: स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक समेत 41 हजार रुपए जब्त - जयपुर पुलिस

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 152 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से पावर बाइक समेत दो मोटरसाइकिल भी जब्त की है. साथ ही आरोपियों से 41 हजार रुपए भी बरामद किया गया है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत अब तक 357 प्रकरण में 461 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Jaipur news, smack seized, Jaipur police
152 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 8:02 AM IST

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट का ऑपरेशन क्लीन स्वीप लगातार जारी है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 152 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी गिर्राज प्रसाद और लड्डू लाल उर्फ देवा है. पुलिस ने आरोपियों से पावर बाइक समेत दो मोटरसाइकिल भी जब्त की है और अवैध मादक पदार्थ बिक्री से प्राप्त राशि 41000 रुपए भी बरामद किए गए हैं.

ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत अब तक 357 प्रकरण दर्ज कर 461 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान में कार्रवाई के लिए जयपुर शहर में नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के विरुद्ध पुख्ता कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. कार्रवाई के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा, डीसीपी क्राइम योगेश यादव, एडीसीपी सुलेश चौधरी के निर्देशन में सीएसटी टीम के इंस्पेक्टर लखन सिंह खटाना और सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें- बारांः अवैध बजरी खनन के दौरान बड़ा हादसा, खदान में दबने से 4 की मौत, 3 घायल

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम को ऑपरेशन क्लीन सीट के दौरान सूचना मिली कि लोक डाउन के बाद अनलॉक 3 में तस्करों द्वारा जयपुर शहर में बड़े तस्कर बाहर से लाकर मादक पदार्थ इसमें एक सप्लाई कर रहे हैं. जिस पर टीम की ओर से आ सूचना एकत्रित की गई. आगरा रोड, बस्सी और मुहाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के तस्कर लड्डूलाल उर्फ देवा और गिर्राज प्रसाद को पकड़ने में सफलता हासिल की गई है. दोनों आरोपियों के कब्जे से 152 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई है.

पहली कार्रवाई बस्सी थाना इलाके के एनएच 21 हाईवे पर की गई है, जहां मोटरसाइकिल सवार आरोपी गिर्राज प्रसाद शर्मा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 22 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक और मादक पदार्थ परिवहन के उपयोग में ली जा रही मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसके द्वारा यह मादक पदार्थ लड्डू लाल उर्फ देवा गुर्जर से मुहाना इलाके से खरीद कर लाया गया है. जिसके बाद पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुहाना इलाके में लड्डू लाल और से देवा गुर्जर को दस्तयाब किया गया है. जिसके कब्जे से 130 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक और खरीद राशि मिलने पर अलग से पुलिस थाना मुहाना पर मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र : आज होगी कोरोना पर चर्चा, निपटाए जा सकते हैं संपूर्ण विधायी कार्य

आरोपी जयपुर से सस्ती दर पर मादक पदार्थ खरीद कर माल को दोसा की तरफ बेचने जा रहा था, जिसको पुलिस ने बस्ती हाईवे पर चेकिंग के दौरान दस्तयाब कर स्मैक बरामद की गई. कार्रवाई के दौरान मुहाना थाना पुलिस ने पार्श्वनाथ कॉलोनी से आरोपी लड्डू लाल और देवा के कब्जे से 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 1 पावर बाइक और मादक पदार्थ बिक्री की राशि 41 हजार रुपए भी बरामद की गई है. आरोपी से पूछताछ में समाने आया है कि अवैध मादक पदार्थ स्मैक को 5-10 ग्राम के रूप में बेचा जात था. प्रति ग्राम स्मैक से 1000 रुपए का मुनाफा होता है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट का ऑपरेशन क्लीन स्वीप लगातार जारी है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 152 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी गिर्राज प्रसाद और लड्डू लाल उर्फ देवा है. पुलिस ने आरोपियों से पावर बाइक समेत दो मोटरसाइकिल भी जब्त की है और अवैध मादक पदार्थ बिक्री से प्राप्त राशि 41000 रुपए भी बरामद किए गए हैं.

ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत अब तक 357 प्रकरण दर्ज कर 461 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान में कार्रवाई के लिए जयपुर शहर में नशीले और मादक पदार्थों की सप्लाई और बिक्री करने वालों के विरुद्ध पुख्ता कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. कार्रवाई के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा, डीसीपी क्राइम योगेश यादव, एडीसीपी सुलेश चौधरी के निर्देशन में सीएसटी टीम के इंस्पेक्टर लखन सिंह खटाना और सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें- बारांः अवैध बजरी खनन के दौरान बड़ा हादसा, खदान में दबने से 4 की मौत, 3 घायल

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम को ऑपरेशन क्लीन सीट के दौरान सूचना मिली कि लोक डाउन के बाद अनलॉक 3 में तस्करों द्वारा जयपुर शहर में बड़े तस्कर बाहर से लाकर मादक पदार्थ इसमें एक सप्लाई कर रहे हैं. जिस पर टीम की ओर से आ सूचना एकत्रित की गई. आगरा रोड, बस्सी और मुहाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के तस्कर लड्डूलाल उर्फ देवा और गिर्राज प्रसाद को पकड़ने में सफलता हासिल की गई है. दोनों आरोपियों के कब्जे से 152 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई है.

पहली कार्रवाई बस्सी थाना इलाके के एनएच 21 हाईवे पर की गई है, जहां मोटरसाइकिल सवार आरोपी गिर्राज प्रसाद शर्मा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 22 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक और मादक पदार्थ परिवहन के उपयोग में ली जा रही मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसके द्वारा यह मादक पदार्थ लड्डू लाल उर्फ देवा गुर्जर से मुहाना इलाके से खरीद कर लाया गया है. जिसके बाद पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुहाना इलाके में लड्डू लाल और से देवा गुर्जर को दस्तयाब किया गया है. जिसके कब्जे से 130 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक और खरीद राशि मिलने पर अलग से पुलिस थाना मुहाना पर मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र : आज होगी कोरोना पर चर्चा, निपटाए जा सकते हैं संपूर्ण विधायी कार्य

आरोपी जयपुर से सस्ती दर पर मादक पदार्थ खरीद कर माल को दोसा की तरफ बेचने जा रहा था, जिसको पुलिस ने बस्ती हाईवे पर चेकिंग के दौरान दस्तयाब कर स्मैक बरामद की गई. कार्रवाई के दौरान मुहाना थाना पुलिस ने पार्श्वनाथ कॉलोनी से आरोपी लड्डू लाल और देवा के कब्जे से 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 1 पावर बाइक और मादक पदार्थ बिक्री की राशि 41 हजार रुपए भी बरामद की गई है. आरोपी से पूछताछ में समाने आया है कि अवैध मादक पदार्थ स्मैक को 5-10 ग्राम के रूप में बेचा जात था. प्रति ग्राम स्मैक से 1000 रुपए का मुनाफा होता है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.