ETV Bharat / city

जयपुर डेयरी में जमीन पर व्यर्थ बह गया 20 हजार लीटर दूध

राजधानी जयपुर में स्थित सरकारी डेयरी के नए प्लांट में करीब 20 हजार लीटर दूध जमीन पर बह गया. दूध के बहने का मुख्य कारण वॉल्वमैन द्वारा टैंक का वॉल्व का खुला छोड़ना बताया जा रहा है.

author img

By

Published : Jun 8, 2019, 12:00 AM IST

जयपुर डेयरी में जमीन पर बह गया 20 हजार लीटर दूध

जयपुर. राजधानी जयपुर में स्थित सरकारी डेयरी के नए प्लांट में शुक्रवार को करीब 20 हजार लीटर दूध जमीन पर बह गया. दूध के बहने का मुख्य कारण वॉल्वमैन द्वारा टैंक का वॉल्व का खुला छोड़ना बताया जा रहा है. जब डेयरी अधिकारियों को फोन कर इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि करीब दो से ढाई हजार लीटर ही दूध बहा है.

जयपुर डेयरी में जमीन पर बह गया 20 हजार लीटर दूध

जानकारी के अनुसार जमीन पर व्यर्थ बहे दूध की मात्रा करीब 20 हजार लीटर बताई जा रही है. ऐसे में इतनी मात्रा में दूध के व्यर्थ बहने से शहर में सप्लाई के लिए दूध की भरपाई किस तरह हो पाएगी. यह दूध पूरे शहर के सरस बूथों पर भेजने के लिए मशीन में तैयार किया जाना था. लेकिन वॉल्व खुला रहने के कारण दूध व्यर्थ बह गया.

जयपुर. राजधानी जयपुर में स्थित सरकारी डेयरी के नए प्लांट में शुक्रवार को करीब 20 हजार लीटर दूध जमीन पर बह गया. दूध के बहने का मुख्य कारण वॉल्वमैन द्वारा टैंक का वॉल्व का खुला छोड़ना बताया जा रहा है. जब डेयरी अधिकारियों को फोन कर इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि करीब दो से ढाई हजार लीटर ही दूध बहा है.

जयपुर डेयरी में जमीन पर बह गया 20 हजार लीटर दूध

जानकारी के अनुसार जमीन पर व्यर्थ बहे दूध की मात्रा करीब 20 हजार लीटर बताई जा रही है. ऐसे में इतनी मात्रा में दूध के व्यर्थ बहने से शहर में सप्लाई के लिए दूध की भरपाई किस तरह हो पाएगी. यह दूध पूरे शहर के सरस बूथों पर भेजने के लिए मशीन में तैयार किया जाना था. लेकिन वॉल्व खुला रहने के कारण दूध व्यर्थ बह गया.

Intro:नोट खबर के विजुअल मेल कर दिए है एंकर-- जयपुर डेयरी में मोटर के बोल्ट टूटने से बाहर 20000 लीटर दूध


Body:जयपुर-- जब डेयरी के नए प्लांट में लगी सिलो टैंक से आज करीब 20000 लीटर दूध बह गया है इसका मुख्य कारण टैंक के वाल को खुला छोड़ने से बह गया ,,,ऐसे में दूध के बहने की मिली भगत प्रशासन की ही बताई जा रही है,,,, ऐसे में दूध देने का मुख्य कारण डेयरी में चल रही आपसी प्रतिद्वंदी भी बताई जा रही है जब डेयरी के अधिकारियों को फोन कर इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि करीब 2 से ढाई हजार लिटर ही दूध बहा है लेकिन जब हकीकत सामने आई तो यह करीब 20000 लीटर से ज्यादा दूध बहने की आशंका बताई जा रही है,,,, ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि अब डेयरी के दूध की भरपाई किस तरह की जाएगी,,,, आपको बता दें कि यह वाक्य शाम के समय का है जब पूरे शहर में दूध डेयरियों पर जाने से पहले मशीन में तैयार किया जाता है लेकिन आज आपसी कारण रंजिश और किसी कारण की वजह से सिलो टैंक का बाल खुला छोड़ दिया जिसमें जैसे करीब 20000 लीटर दूध बह गया,,,,


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.