ETV Bharat / city

एक्ट्रेस पारुल चौहान ने किया गुलाबीनगरी का दीदार, साझा किए अभिनय के किस्से - पारुल चौहान का जयपुर दौरा

मशहूर टीवी एक्ट्रेस पारुल चौहान पिंकसिटी जयपुर पहुंची. जहां उन्होंने गुलाबीनगरी के कई पर्यटन स्थलों का दीदार किया. वही अपने पसंदीदा एक्ट्रेस के दीदार के लिए कई फैन्स भी होटल में पहुंचे. जहां फैंस ने एक-एक करके पारुल चौहान से ऑटोग्राफ के साथ फोटो खिंचवाए. इस दौरान पारुल ने अपने अभिनय और अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी जानकारी साझा की.

Parul Chauhan in Jaipur, Parul Chauhan visits Jaipur
एक्ट्रेस पारुल चौहान ने किया गुलाबीनगरी का दीदार
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 4:38 AM IST

जयपुर. मशहूर टीवी एक्ट्रेस पारुल चौहान पिंकसिटी जयपुर पहुंची. जहां उन्होंने गुलाबीनगरी के कई पर्यटन स्थलों का दीदार किया. वही अपने पसंदीदा एक्ट्रेस के दीदार के लिए कई फैन्स भी होटल में पहुंचे. जहां फैंस ने एक-एक करके पारुल चौहान से ऑटोग्राफ के साथ फोटो खिंचवाए. इस दौरान पारुल ने अपने अभिनय और अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी जानकारी साझा की.

एक्ट्रेस पारुल चौहान ने किया गुलाबीनगरी का दीदार

इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए एक्ट्रेस पारुल चौहान ने कहा कि, एक्टर के हिसाब से वो जो कैरेक्टर प्ले करती है तो वो बहुत अच्छा लगने लग जाता है, क्योंकि हर एक एक्टर का रहता है कि वो अपने कैरेक्टर के लिए इतनी ज्यादा मेहनत करे और दिल से अपने किरदार को निभाए, तो उसी हिसाब से वो किरदार दिल को छू जाता है. ऐसे उन्होंने भी जो टीवी सीरियल में जो-जो कैरेक्टर किए है उनसे उन्हें बेहद प्यार है.

वहीं खूबसूरत शहर गुलाबीनगरी के बारे में उन्होंने कहा कि, पिंकसिटी जितनी बार घूमना चाहो वो कम है. जयपुर के बाशिंदे और उनका प्रेम-भाव और खासकर यहां का दाल बाटी चूरमा खाने का एक अलग ही स्वाद है. इससे पहली पिछली बार जब वो अपने पति के साथ जयपुर आई थी, तब भी चोखी ढाणी जाकर राजस्थानी ठाठ से वहां का स्वाद चखा, जो अपने आप मे एक अलग अनुभव था. जितना बार जयपुर उन्हें पुकारेगा तो वो दौड़ी चली आएगी.

पढ़ें- बदमाशों ने व्यापारी के प्लॉट पर कब्जा कर मांगी फिरौती, पुलिस ने सरगना को किया गिरफ्तार

अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि, अगले महीने अप्रैल में नया प्रोजेक्ट शुरू करने वाली है, जिसमें वो एक वेब सीरीज में अभिनय करते हुए नजर आएगी. गौरतलब है कि पारुल चौहान टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है, बिदाई, मेरी आशिकी तुम से ही, कहीं तो होगा, वो रहने वाली महलों की, राजा की आएगी बारात, साथ निभाना साथिया, कहानी घर घर की, किस देश में है मेरा दिल, रिश्तो से बड़ी प्रथा, पुनर्विवाह में एक्टिंग करते हुए नजर आ चुकी है.

जयपुर. मशहूर टीवी एक्ट्रेस पारुल चौहान पिंकसिटी जयपुर पहुंची. जहां उन्होंने गुलाबीनगरी के कई पर्यटन स्थलों का दीदार किया. वही अपने पसंदीदा एक्ट्रेस के दीदार के लिए कई फैन्स भी होटल में पहुंचे. जहां फैंस ने एक-एक करके पारुल चौहान से ऑटोग्राफ के साथ फोटो खिंचवाए. इस दौरान पारुल ने अपने अभिनय और अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी जानकारी साझा की.

एक्ट्रेस पारुल चौहान ने किया गुलाबीनगरी का दीदार

इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए एक्ट्रेस पारुल चौहान ने कहा कि, एक्टर के हिसाब से वो जो कैरेक्टर प्ले करती है तो वो बहुत अच्छा लगने लग जाता है, क्योंकि हर एक एक्टर का रहता है कि वो अपने कैरेक्टर के लिए इतनी ज्यादा मेहनत करे और दिल से अपने किरदार को निभाए, तो उसी हिसाब से वो किरदार दिल को छू जाता है. ऐसे उन्होंने भी जो टीवी सीरियल में जो-जो कैरेक्टर किए है उनसे उन्हें बेहद प्यार है.

वहीं खूबसूरत शहर गुलाबीनगरी के बारे में उन्होंने कहा कि, पिंकसिटी जितनी बार घूमना चाहो वो कम है. जयपुर के बाशिंदे और उनका प्रेम-भाव और खासकर यहां का दाल बाटी चूरमा खाने का एक अलग ही स्वाद है. इससे पहली पिछली बार जब वो अपने पति के साथ जयपुर आई थी, तब भी चोखी ढाणी जाकर राजस्थानी ठाठ से वहां का स्वाद चखा, जो अपने आप मे एक अलग अनुभव था. जितना बार जयपुर उन्हें पुकारेगा तो वो दौड़ी चली आएगी.

पढ़ें- बदमाशों ने व्यापारी के प्लॉट पर कब्जा कर मांगी फिरौती, पुलिस ने सरगना को किया गिरफ्तार

अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि, अगले महीने अप्रैल में नया प्रोजेक्ट शुरू करने वाली है, जिसमें वो एक वेब सीरीज में अभिनय करते हुए नजर आएगी. गौरतलब है कि पारुल चौहान टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है, बिदाई, मेरी आशिकी तुम से ही, कहीं तो होगा, वो रहने वाली महलों की, राजा की आएगी बारात, साथ निभाना साथिया, कहानी घर घर की, किस देश में है मेरा दिल, रिश्तो से बड़ी प्रथा, पुनर्विवाह में एक्टिंग करते हुए नजर आ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.