नई दिल्ली (जयपुर). वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की नारायणा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के ट्रक सहित एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. रूटीन चेकिंग के दौरान शक के आधार पर राजस्थान नंबर के एक ट्रक को रोका गया. ट्रक ड्राइवर से कागजात दिखाने के लिए कहा गया पर ट्रक चालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया.
देर रात चल रही थी चेकिंग-
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एएसआई सुशील कुमार और कांस्टेबल अनुज, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के ऑफिसर के साथ नारायणा बस स्टैंड के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने शक के आधार पर राजस्थान नंबर के एक ट्रक को रोका और ट्रक ड्राइवर से कागजात दिखाने के लिए कहा, पर ट्रक चालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया.
राजस्थान पुलिस दी गई जानकारी-
ट्रक चालक से पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि यह ट्रक राजस्थान के शाहपुरा इलाके से चोरी किया गया है. इसके बाद पुलिस ने चालक राशिद को गिरफ्तार कर, ट्रक जब्त कर लिया. इसके बाद नारायणा पुलिस ने इसकी जानकारी राजस्थान पुलिस को दे दी है.