जयपुर. गुरुवार की सुबह बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक खाई में पलट गया. इस हादसे में ट्रक चालक और परिचालक को हल्की चोटें आई हैं. वहीं, एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
पढ़ेंः जयपुर में बुक पब्लिशर ऑफिस में हुए हमले के विरोध में व्यापारी करेंगे बाजार बंद
जानकारी के अनुसार हादसा बस्सी क्षेत्र के झर कस्बे के पास आगरा रोड पर हुआ. जयपुर से दौसा की तरफ जा रहा ट्रक, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी खा गया. ट्रक में आलू और प्याज भरे हुए थे. ट्रक पलटने से उसमें भरा माल हाईवे पर बिखर गया.
पढ़ेंः अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण में परिवहन मंत्री ने कार्मिक विभाग को भिजवाया प्रस्ताव
उधर, सूचना मिलने के बाद बस्सी पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को बुलाकर चालक-परिचालक का इलाज करवाया. हाईवे पर हादसा होने की वजह से करीब 1 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा. ऐसे में राजाधोक टोल प्रशासन की क्रेन को बुलाकर ट्रक को साइड में हटवाया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.