ETV Bharat / city

जयपुर में बेकाबू होकर ट्रोला पलटा, चालक-परिचालक घायल, जरूरतमंदों में बंटने वाला गेहूं सड़क पर फैला - jaipur news

जयपुर में जरूरतमंद लोगों तक खाना बांटने के लिए जा रहा एक ट्रोला अंनियत्रित होकर पलट गया. ट्रोला के पलटने से उसमें भरे गेहूं के कट्टे सड़क पर गिर गए और गेहूं सड़क पर दूर तक फैल गया. हादसे में चालक और परिचालक घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई है.

Trolla overturned in Jaipur, ट्रॉला अंनियत्रित होकर पलटा
ट्रॉला अंनियत्रित होकर पलटा
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 6:30 PM IST

जयपुर. कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से गरीब और असहाय लोगों तक राशन और अन्य सामान पहुंचाया जा रहा है. प्रदेश में सभी व्यक्तियों तक राशन पहुंचे और कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, इसको लेकर राज्य सरकार ने भी प्रशासन के तमाम अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में राजधानी जयपुर और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और जरूरतमंद लोगों को बांटने के लिए लाया जा रहा लाखों का गेहूं एक हादसे के चलते सड़क पर बिखर गया.

जयपुर में बेकाबू होकर ट्रोला पलटा

पढ़ेंः चूरू में 2 नए Corona Positive केस, मरीजों की संख्या हुई 9, सभी तबलीगी जमात से

दरअसल कोटा स्थित एफसीआई गोदाम से तकरीबन 8 लाख रुपए की कीमत का गेहूं लेकर एक ट्रोला जयपुर के लिए रवाना हुआ, जो बी-2 बायपास पार करने के बाद एसएफएस चौराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रोला के पलटने के चलते उसमें भरे गेहूं के कट्टे सड़क पर गिर गए और उनमें भरा गेहूं सड़क पर दूर तक फैल गया. हादसे में चालक और परिचालक घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई है.

पढ़ेंः 3rd day Curfew: चूरू में अब आसमान से भी शहर पर पैनी नजर, Drone से निगरानी

सड़क पर बिखरे हुए गेहूं को समेट कर दूसरे कट्टों में भरा जा रहा है और दो ट्रकों में लोड किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार एसएफएस चौराहे पर शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया था. जिसे वहां से हटाया नहीं गया और शनिवार सुबह तकरीबन 9 बजे गेहूं लेकर जयपुर आ रहे ट्रोले को एसएफएस चौराहे पर पलटे ट्रक से टकराने से बचाने के लिए ट्रोले के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए. जिसके चलते ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया.

जयपुर. कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से गरीब और असहाय लोगों तक राशन और अन्य सामान पहुंचाया जा रहा है. प्रदेश में सभी व्यक्तियों तक राशन पहुंचे और कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, इसको लेकर राज्य सरकार ने भी प्रशासन के तमाम अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में राजधानी जयपुर और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और जरूरतमंद लोगों को बांटने के लिए लाया जा रहा लाखों का गेहूं एक हादसे के चलते सड़क पर बिखर गया.

जयपुर में बेकाबू होकर ट्रोला पलटा

पढ़ेंः चूरू में 2 नए Corona Positive केस, मरीजों की संख्या हुई 9, सभी तबलीगी जमात से

दरअसल कोटा स्थित एफसीआई गोदाम से तकरीबन 8 लाख रुपए की कीमत का गेहूं लेकर एक ट्रोला जयपुर के लिए रवाना हुआ, जो बी-2 बायपास पार करने के बाद एसएफएस चौराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रोला के पलटने के चलते उसमें भरे गेहूं के कट्टे सड़क पर गिर गए और उनमें भरा गेहूं सड़क पर दूर तक फैल गया. हादसे में चालक और परिचालक घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई है.

पढ़ेंः 3rd day Curfew: चूरू में अब आसमान से भी शहर पर पैनी नजर, Drone से निगरानी

सड़क पर बिखरे हुए गेहूं को समेट कर दूसरे कट्टों में भरा जा रहा है और दो ट्रकों में लोड किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार एसएफएस चौराहे पर शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया था. जिसे वहां से हटाया नहीं गया और शनिवार सुबह तकरीबन 9 बजे गेहूं लेकर जयपुर आ रहे ट्रोले को एसएफएस चौराहे पर पलटे ट्रक से टकराने से बचाने के लिए ट्रोले के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए. जिसके चलते ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.