ETV Bharat / city

नेताजी पर रार, 'BJP हमारे नेताओं का जितना गुणगान कर रही है, उतना तो कभी अपने नेताओं का नहीं किया'

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 2:03 PM IST

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम के बाद महेश जोशी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और सरदार पटेल को कांग्रेस का नेता बताया. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारे नेताओं का गुणगान करने में जुटी है.

Rajasthan latest news, मुख्य सचेतक महेश जोशी
महेश जोशी ने नेताजी को कांग्रेस का नेता बताया

जयपुर. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती है. जयंती के अवसर पर जयपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य सचेतक महेश जोशी समेत कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे.

महेश जोशी ने नेताजी को कांग्रेस का नेता बताया

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) और सरदार पटेल (Sardar Patel) कांग्रेस के नेता है. भाजपा जितना हमारे नेताओं का गुणगान करने में जुटी है, उतना तो उन्होंने कभी अपने नेताओं का भी गुणगान नहीं किया. महेश जोशी ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसके लिए वह सारी बातें लागू होती है, जिन्हें सकारात्मक नहीं कहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें. कांग्रेस के बहादुर शाह जफर साबित होंगे सीएम गहलोतः सतीश पूनिया

मुख्य सचेतक जोशी ने कहा कि जयपुर में भाजपा और संघ ने कभी भी बड़ी चौपड़ पर स्वाधीनता दिवस नहीं मनाया लेकिन सत्ता में आने के बाद स्वाधीनता दिवस बड़ी चौपड़ पर बना रही है. इसी तरह से पहले इन्होंने सरदार पटेल की जयंती मनाई और खूब वर्णन किया. अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मना रहे हैं. जोशी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे है और महान स्वाधीनता सेनानी रहे लेकिन जितना गुणगान भाजपा नेताओं वाले नेताओं के कर रही है, उन्होंने अपने नेताओं का नहीं किया.

जयपुर. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती है. जयंती के अवसर पर जयपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य सचेतक महेश जोशी समेत कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे.

महेश जोशी ने नेताजी को कांग्रेस का नेता बताया

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) और सरदार पटेल (Sardar Patel) कांग्रेस के नेता है. भाजपा जितना हमारे नेताओं का गुणगान करने में जुटी है, उतना तो उन्होंने कभी अपने नेताओं का भी गुणगान नहीं किया. महेश जोशी ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसके लिए वह सारी बातें लागू होती है, जिन्हें सकारात्मक नहीं कहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें. कांग्रेस के बहादुर शाह जफर साबित होंगे सीएम गहलोतः सतीश पूनिया

मुख्य सचेतक जोशी ने कहा कि जयपुर में भाजपा और संघ ने कभी भी बड़ी चौपड़ पर स्वाधीनता दिवस नहीं मनाया लेकिन सत्ता में आने के बाद स्वाधीनता दिवस बड़ी चौपड़ पर बना रही है. इसी तरह से पहले इन्होंने सरदार पटेल की जयंती मनाई और खूब वर्णन किया. अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मना रहे हैं. जोशी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे है और महान स्वाधीनता सेनानी रहे लेकिन जितना गुणगान भाजपा नेताओं वाले नेताओं के कर रही है, उन्होंने अपने नेताओं का नहीं किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.