जयपुर. उदयपुर जिले के गोराणा गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर आदिवासी बच्चों की जबरन टीसी काटने का आरोप लगा है. भाजपा से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इस संबंध ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें: TC देने के विरोध में स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
किरोड़ी लाल मीणा ट्वीट कर लिखा "परीक्षा परिणाम 100% रखने की सनक में गोराणा (झाड़ोल, उदयपुर) के सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य आदिवासी बच्चों की जबरन टीसी काट रहे हैं. मेरा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से निवेदन है कि इस मामले में संज्ञान लें और इस कृत्य के लिए दोषी प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई करें".
-
यह कृत्य साफतौर पर आदिवासी बच्चों को अशिक्षित रखने की साजिश है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि दोषी प्रधानाचार्य के विरुद्ध शीघ्र ही सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो मुझे मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) June 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2/2 @rpbreakingnews
">यह कृत्य साफतौर पर आदिवासी बच्चों को अशिक्षित रखने की साजिश है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि दोषी प्रधानाचार्य के विरुद्ध शीघ्र ही सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो मुझे मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) June 18, 2021
2/2 @rpbreakingnewsयह कृत्य साफतौर पर आदिवासी बच्चों को अशिक्षित रखने की साजिश है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि दोषी प्रधानाचार्य के विरुद्ध शीघ्र ही सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो मुझे मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) June 18, 2021
2/2 @rpbreakingnews
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि यह कृत्य साफतौर पर आदिवासी बच्चों को अशिक्षित रखने की साजिश है. जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रधानाध्यापक के खिलाफ जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो आंदोलन करेंगे. भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने किरोड़ी लाल मीणा को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है.
![tribal students tc forcly cut, kirodi lal meena](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-04-aadivasi-bacchon-ki-tc-katne-ka-aarop-rj10039_18062021220612_1806f_1624034172_127.jpeg)
ज्ञापन में बताया गया है कि 2019-20, 2020-21 में 9वीं और 10वीं के 71 आदिवासी बच्चों की टीसी स्कूल ने जबरन काट दी. जब बच्चों के माता-पिता ने इसका विरोध किया तो उन्हें डराया धमकाया गया. भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा का कहना है कि जब स्कूल के प्रधानाचार्य से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों से स्कूल के परिणाम पर असर पड़ता है.