जयपुर. के कई इलाकों में शुक्रवार को जोरदार बारिश हुई. तेज तूफानी हवाओं और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बरसात होने से कई जगह पर पेड़ गिर गए. बारिश के साथ आंधी चलने से दिल्ली हाईवे पर मानबाग तिराहे के पास एक पुराना विशाल पेड़ गिर गया.
गनीमत रही कि हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोग अपनी सूझबूझ के चलते बच गए. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. पेड़ के नीचे दो कारें दबने से क्षतिग्रस्त हो गई. पेड़ के गिरने से वाहनों का जाम लग गया और कई घंटों तक लोगों का आवागमन भी बाधित रहा. स्थानीय लोगों ने पेड़ को हटाकर गाड़ियों को बाहर निकालने का प्रयास किया.
सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को संभाला. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पेड़ को मशीन से काटकर साइड में हटाया गया और नीचे दबी हुई कारों को बाहर निकाला गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद पेड़ को हटाया गया, जिसके बाद आवागमन सुचारू हुआ. पेड़ के नीचे दबने से कारे चकनाचूर हो गई.
पढ़ें: करीब 14 जिले में ओलावृष्टि से फसल खराब, स्पेशल गिरदावरी कराएगी सरकार
हालांकि, कारों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं होने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. आमेर के कई इलाकों में भी पेड़ गिरने की सूचनाएं सामने आई है. हालांकि किसी प्रकार की जनहानि होने की कोई सूचना सामने नहीं आई.