जयपुर. कोरोना संक्रमण के बीच राजस्थान के कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के सांसदों पर जुबानी हमला शुरू कर दिया है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शनिवार को कहा कि जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन केंद्र सरकार की ओर रोक दिए जाने के कारण कोरोना के मरीजों की मौत हो रही है.
पढ़ें- राजस्थान में कोरोना से लड़ने के लिए चिकित्सा विभाग के पास पर्याप्त संसाधन: मंत्री रघु शर्मा
उन्होंने कहा कि मरीज अस्पतालों में तड़प रहे हैं क्योंकि केंद्र सरकार की ओर से ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन रोक दिए गए हैं और इसका सीधा असर बीमार मरीजों पर पड़ रहा है. राज्य सरकार सब कुछ दांव पर लगाकर ऑक्सीजन और इंजेक्शन का गंभीर मरीजों में बंटवारा कर लोगों को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है.
खाचरियावास ने कहा कि दुख इस बात का है कि पिछले 4 दिनों से ऑक्सीजन और इंजेक्शन का इतना गंभीर मामला सामने आने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के तीन केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष और सारे नेता चुपचाप राजस्थान के कोरोना संकट में तड़प रहे मरीजों को देख कर मुंह पर ताला लगा कर बैठे हैं. एक भी भाजपा नेता हिम्मत जुटाकर अपनी केंद्र की सरकार से अपने नेताओं से भेदभाव की नीति खत्म करके समानता की नीति लागू करने के लिए आगे नहीं आया.
प्रदेश भाजपा की जिम्मेदारी बनती थी कि राजस्थान को ज्यादा नहीं लेकिन जितना कोटा राजस्थान को मिलना चाहिए सिर्फ उतना मिल जाए. उसी अनुपात में मिल जाए जिस अनुपात में गुजरात एवं भाजपा शासित राज्यों को मिला है. दवाई और ऑक्सीजन के नाम पर केंद्र सरकार ने जो भेदभाव किया है इसके लिए भाजपा नेताओं और केंद्र सरकार को पाप लगेगा. जो लोग बीमार है तड़प रहे हैं, बीमारी से मौतें हो रही हैं उनके परिवार वालों की बद्दुआ केंद्र सरकार को और उनके नेताओं को बर्बाद कर देगी.