जयपुर. राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को नरपत सिंह राजवी को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि पहली बार मुझे लगा था कि जो भैरों सिंह शेखावत के दामाद हैं और मेरे भी जमाई लगते हैं, उनमें अब भैरों सिंह शेखावत की झलक दिखाई दे रही है. लेकिन एक ही दिन में उनके बयान की हवा निकल गई. इस बात का मुझे दुख है.
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि नेता को अपनी बात पर अडिग रहना चाहिए और पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत भी जब बोलते थे तो अपनी बात को वापस नहीं लेते थे. उन्होंने कहा कि पता नहीं कि उन्हें किसने डांट लगाई है, जो उन्होंने अपने बयान को वापस लिया. उन्होंने कहा कि भाजपा में चल रही तानाशाही और अनुशासन के डंडे ने अपने एमएलए की आवाज दबा दी है.
पढ़ें: अजमेर में टिकट वितरण के बाद गरमाई सियासत, टिकट कटने पर कांग्रेस में शामिल हुए BJP नेता
गौरतलब है कि राजस्थान में नगर निगम हेरिटेज से भाजपा की महापौर प्रत्याशी बनाई गई सौम्या गुर्जर को लेकर कांग्रेस तो लगातार सवाल उठा ही रही थी. कहा जा रहा था कि उनसे जयपुर के भाजपा विधायक भी नाराज हैं. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ विधायक नरपत सिंह राजवी के सौम्या गुर्जर को लेकर दिए गए बयान की चर्चा हुई, जिसका खंडन भी नरपत सिंह राजवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कर दिया. लेकिन अब कांग्रेस इस मामले को मुद्दा बना रही है.