जयपुर. नए कृषि कानूनों की खामियों को उजागर करने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से जयपुर समेत 10 जिलों में किसान संवाद कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस संवाद कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस के नेता किसानों के बीच जाकर कृषि कानूनों की खामियां बता रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को राजधानी जयपुर में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में किसान संवाद कार्यक्रम हुआ. सांगानेर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कार्यक्रम आयोजित करवाया.
कार्यक्रम में जयपुर की 10 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और राजेश चौधरी ने किसानों के बीच जाकर किसान कानूनों की कमियां बताईं. खाचरियावास ने इस दौरान कहा कि भाजपा के नेता अगर एक भी फायदा किसान कानून का बता दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. उन्होंने कहा कि आज किसान आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है और कांग्रेस पार्टी किसान के साथ खड़ी है.
पढ़ें- कृषि कानून से मंडियां बर्बाद हो जाएंगी, पूरी व्यवस्था पूंजीपतियों के हाथ में आ जाएगी : राजेंद्र यादव
वहीं, पीसीसी के निवर्तमान सचिव राजेश चौधरी ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली केंद्र सरकार अब इन किसान कानूनों के जरिए किसान को कमजोर करने का काम कर रही है. कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने भी कृषि कानूनों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. इस दौरान जिन किसानों का इस आंदोलन के दौरान निधन हुआ है, उन्हें भी दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई.