ETV Bharat / city

श्मशान घाटों पर अवैध वसूली करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई- परिवहन मंत्री खाचरियावास

श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए की जा रही अवैध वसूली की शिकायतों को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने श्मशान घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध वसूली करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

jaipur news, Transport Minister Khachariyawas
श्मशान घाटों पर अवैध वसूली करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
author img

By

Published : May 18, 2021, 6:16 AM IST

जयपुर. श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए की जा रही अवैध वसूली की शिकायतों को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और महापौर मुनेश गुर्जर अजमेर रोड चुंगी नाके स्थित श्मशान घाट का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार की गाइडलाइन के विपरीत लोगों से वसूली की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना काल में शहर के श्मशान घाटों पर समूह की संख्या बढ़ी है. इनमें से कोरोना मृतकों के लिए राज्य सरकार ने अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार की निशुल्क व्यवस्था की है, लेकिन कुछ श्मशान घाटों पर सरकार की गाइडलाइन के विपरीत लोगों से ज्यादा वसूली की जा रही है. जिस पर निगरानी बरतते हुए अब परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास खुद अजमेर रोड चुंगी नाके स्थित श्मशान घाट पहुंचे.

श्मशान घाटों पर अवैध वसूली करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

इस दौरान हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर, जोन उपायुक्त और इंजीनियर के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान अवैध वसूली की शिकायतों को लेकर खाचरियावास ने कहा कि यदि अंतिम संस्कार के नाम पर पीड़ित परिवारों को परेशान किया जा रहा है, या ज्यादा पैसा वसूल किया जा रहा है, तो निश्चित तौर पर जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब जहां से भी ऐसी शिकायत मिलेगी, वहां पर अवैध वसूली बंद करने के लिए श्मशान घाटों का संचालन सीधा नगर निगम की देखरेख में किया जाएगा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

यह भी पढ़ें- 57 बंदियों को विशेष पैरोल पर रिहा करने के आदेश, 90 की पैरोल अवधि 30 जून तक बढ़ाई

खाचरियावास ने कहा कि कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था चांदपोल, आदर्श नगर और B2 बायपास श्मशान घाट पर की गई है. यहां पर एंबुलेंस से शव ले जाकर पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार की व्यवस्था सरकार के स्तर पर की जा रही है. यदि फिर भी किसी को कोई परेशानी हो तो उन्हें या फिर स्थानीय पार्षद और पुलिस प्रशासन को सूचित कर सकते हैं. ऐसे लोगों की सहायता की जाएगी. इस दौरान खाचरियावास में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.

जयपुर. श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए की जा रही अवैध वसूली की शिकायतों को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और महापौर मुनेश गुर्जर अजमेर रोड चुंगी नाके स्थित श्मशान घाट का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार की गाइडलाइन के विपरीत लोगों से वसूली की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना काल में शहर के श्मशान घाटों पर समूह की संख्या बढ़ी है. इनमें से कोरोना मृतकों के लिए राज्य सरकार ने अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार की निशुल्क व्यवस्था की है, लेकिन कुछ श्मशान घाटों पर सरकार की गाइडलाइन के विपरीत लोगों से ज्यादा वसूली की जा रही है. जिस पर निगरानी बरतते हुए अब परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास खुद अजमेर रोड चुंगी नाके स्थित श्मशान घाट पहुंचे.

श्मशान घाटों पर अवैध वसूली करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

इस दौरान हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर, जोन उपायुक्त और इंजीनियर के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान अवैध वसूली की शिकायतों को लेकर खाचरियावास ने कहा कि यदि अंतिम संस्कार के नाम पर पीड़ित परिवारों को परेशान किया जा रहा है, या ज्यादा पैसा वसूल किया जा रहा है, तो निश्चित तौर पर जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब जहां से भी ऐसी शिकायत मिलेगी, वहां पर अवैध वसूली बंद करने के लिए श्मशान घाटों का संचालन सीधा नगर निगम की देखरेख में किया जाएगा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

यह भी पढ़ें- 57 बंदियों को विशेष पैरोल पर रिहा करने के आदेश, 90 की पैरोल अवधि 30 जून तक बढ़ाई

खाचरियावास ने कहा कि कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था चांदपोल, आदर्श नगर और B2 बायपास श्मशान घाट पर की गई है. यहां पर एंबुलेंस से शव ले जाकर पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार की व्यवस्था सरकार के स्तर पर की जा रही है. यदि फिर भी किसी को कोई परेशानी हो तो उन्हें या फिर स्थानीय पार्षद और पुलिस प्रशासन को सूचित कर सकते हैं. ऐसे लोगों की सहायता की जाएगी. इस दौरान खाचरियावास में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.