ETV Bharat / city

जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या से परिवहन मंत्री आक्रोशित, कहा- 'अच्छे से आता है गुंडों का इलाज करना' - Rajasthan Transport Minister

सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के शास्त्री नगर थाना इलाके की कलाकार बस्ती के रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता रामअवतार राणा की हत्या के बाद शुक्रवार को परिवहन मंत्री एवं स्थानीय विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास परिजनों से मिलने कलाकार कॉलोनी पहुंचे. उन्होंने परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी. बस्ती में गुंडागर्दी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि मुझे गुंडों का इलाज करना अच्छी तरह आता है.

Jaipur News, jaipur Crime News
परिजनों को ढांढस बंधाते परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 10:37 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 10:45 PM IST

जयपुर. शहर की कलाकार कॉलोनी निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता रामअवतार राणा की हत्या (Murder Of Congress Worker In Jaipur) की घटना से स्थानीय लोगों के साथ ही परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Rajasthan Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) भी आक्रोशित हैं.

शुक्रवार को मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे परिवहन मंत्री व स्थानीय विधायक खाचरियावास ने दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी. उन्होंने कहा कि इस बस्ती में जो भी लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं, वे सुधर जाएं. गुंडों का इलाज करना मुझे अच्छी तरह से आता है.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

4 जून को झगड़े में घायल होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता राणा ने बुधवार देर रात को दम तोड़ दिया था. मौत के बाद कॉलोनीवासियों ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा भी किया था. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कलाकार कॉलोनी निवासी राम अवतार राणा के घर पहुंचे और आधे घंटे तक परिजनों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया.

पढ़ें: जयपुर में युवक की मौत ने लिया सियासी रंग, शव यात्रा में लगे प्रताप सिंह खाचरियावास मुर्दाबाद के नारे

'एक भी हत्यारा नहीं बचेगा'

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिजनों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी राम अवतार राणा के परिवार की पूरी तरह मदद की जाएगी. उनको हम वापस तो नहीं ला सकते. वह हमारे भी दिल का टुकड़ा थे. उन्होंने यह भी कहा कि रामअवतार राणा की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई है. ऐसे में एक भी हत्यारा नहीं बचेगा.

'परिवार के लिए कोई कमी नहीं रहेगी'

यदि कोई हत्यारों को बचा रहा है तो वह भी नहीं बचेगा. सारी दुनिया जानती है कि प्रताप सिंह गुंडों का सबसे अच्छा इलाज करता है. राणा के परिवार की मदद करना मेरी जिम्मेदारी थी और उसके परिवार के लिए कोई कमी नहीं रहेगी. रामअवतार राणा के परिजनों ने उपचार सहित अन्य सहयोग के लिए प्रताप सिंह खाचरियावास का आभार भी जताया.

रामअवतार राणा की हत्या के पीछे बस्ती के ही रहने वाले हिस्ट्रीशीटर लियाकत को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि उसी के उकसाने पर रामअवतार राणा की हत्या की गई है और वह खुद भी इसमें शामिल था.

जयपुर. शहर की कलाकार कॉलोनी निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता रामअवतार राणा की हत्या (Murder Of Congress Worker In Jaipur) की घटना से स्थानीय लोगों के साथ ही परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Rajasthan Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) भी आक्रोशित हैं.

शुक्रवार को मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे परिवहन मंत्री व स्थानीय विधायक खाचरियावास ने दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी. उन्होंने कहा कि इस बस्ती में जो भी लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं, वे सुधर जाएं. गुंडों का इलाज करना मुझे अच्छी तरह से आता है.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

4 जून को झगड़े में घायल होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता राणा ने बुधवार देर रात को दम तोड़ दिया था. मौत के बाद कॉलोनीवासियों ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा भी किया था. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कलाकार कॉलोनी निवासी राम अवतार राणा के घर पहुंचे और आधे घंटे तक परिजनों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया.

पढ़ें: जयपुर में युवक की मौत ने लिया सियासी रंग, शव यात्रा में लगे प्रताप सिंह खाचरियावास मुर्दाबाद के नारे

'एक भी हत्यारा नहीं बचेगा'

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिजनों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी राम अवतार राणा के परिवार की पूरी तरह मदद की जाएगी. उनको हम वापस तो नहीं ला सकते. वह हमारे भी दिल का टुकड़ा थे. उन्होंने यह भी कहा कि रामअवतार राणा की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई है. ऐसे में एक भी हत्यारा नहीं बचेगा.

'परिवार के लिए कोई कमी नहीं रहेगी'

यदि कोई हत्यारों को बचा रहा है तो वह भी नहीं बचेगा. सारी दुनिया जानती है कि प्रताप सिंह गुंडों का सबसे अच्छा इलाज करता है. राणा के परिवार की मदद करना मेरी जिम्मेदारी थी और उसके परिवार के लिए कोई कमी नहीं रहेगी. रामअवतार राणा के परिजनों ने उपचार सहित अन्य सहयोग के लिए प्रताप सिंह खाचरियावास का आभार भी जताया.

रामअवतार राणा की हत्या के पीछे बस्ती के ही रहने वाले हिस्ट्रीशीटर लियाकत को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि उसी के उकसाने पर रामअवतार राणा की हत्या की गई है और वह खुद भी इसमें शामिल था.

Last Updated : Jun 25, 2021, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.