जयपुर. प्रदेश में परिवहन विभाग के द्वारा 4 फरवरी से 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसका सोमवार को समापन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रहे. मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए साफ कर दिया है कि, जल्दी ही परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी ट्रैफिक पुलिस की तर्ज पर बत्ती मिलने लग जाएगी.
बता दें, कि सोमवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, परिवहन विभाग में स्टाफ की कमी है और स्टाफ की कमी की भर्ती को लेकर फाइल चल रही है. जल्द ही परिवहन विभाग में जहां स्टाफ की कमी चल रही है, वहां पर आपको स्टाफ दिखाई देगा. वहीं, मंत्री खाचरियावास ने कहा कि परिवहन विभाग के इंस्पेक्टरों को ट्रैफिक पुलिस के साथ बत्ती मिलनी चाहिए
पढ़ेंः चूरू: 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन, लोगों को जागरूक करने वाले जवानों का हुआ सम्मान
खाचरियावास ने कहा कि, मैंने जब से मंत्री पद संभाला है तब से बत्ती की इस फाइल को मैंने आगे भेज दिया है. खचारियावास ने कहा कि परिवहन विभाग, माइंस विभाग और आबकारी विभाग जो रोड पर खड़े रहते है और कार्य करते हैं, उनको जरूर बत्ती मिलनी चाहिए. क्योंकि उनके पास सिक्योरिटी के लिए ना ही कोई हथियार होते हैं. खाचरियावास ने कहा कि, अधिकारियों को बत्ती दिलाने के लिए उन्होंने स्टेट लेवल पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय लेवल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात भी की है. वहीं, उन्होंने कहा कि, अगर उन्हें आगे सेंट्रल में और बात करनी पड़ेगी तो वह अपनी बात आगे सेंट्रल में रखेंगे.