ETV Bharat / city

राहत भरी खबर : परिवहन विभाग के 200 अधिकारी और कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव - राजस्थान परिवहन विभाग

प्रदेश में कोरोना लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. बीते कुछ समय से प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब सरकारी कार्यालयों से जुड़े कर्मचारी भी लगातार पॉजिटिव देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच परिवहन विभाग से राहत की खबर आई है.

jaipur news, jaipur corona update
CORONA सैंपल आए नेगेटिव
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 6:41 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसे में अब सरकारी कार्यालयों से जुड़े कर्मचारी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. जयपुर के परिवहन विभाग के मुखिया ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रवि जैन भी इसकी चपेट में आए थे. जिसके बाद पूरे परिवहन भवन को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया था और इस कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे.

कोरोना सैंपल आए नेगेटिव...

ऐसे में एक राहत भरी खबर यह सामने आई है, जहां सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है. आपको बता दें गुरुवार देर रात को परिवहन आयुक्त रवि जैन की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड-19 का टेस्ट भी कराया था. जिसके बाद उनकी शुक्रवार को कोविड-19 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. परिवहन विभाग के आला अधिकारियों सहित सभी कर्मचारियों में डर का माहौल भी बन गया था.

पढ़ेंः बूंदीः पॉजिटिव महिला के बच्चे भी निकले कोरोना संक्रमित, इलाके में हड़कंप

इसके बाद सीएमएचओ की टीम के द्वारा परिवहन मुख्यालय पहुंच कर उसी समय पूरे मुख्यालय को सील कर दिया गया था. इसके साथ ही अपर परिवहन आयुक्त महेंद्र खींची और रवि जैन के निजी सचिव विजय मल्होत्रा उनके करीबी थे, लेकिन अब उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है. हालांकि, मुख्यालय में कार्यरत 200 कर्मचारियों और अधिकारियों के कोरोना वायरस का सैंपल लेने के बाद सभी अधिकारी और कर्मचारियों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया था.

पढ़ेंः झुंझुनू : कोरोना के 14 नए मामले, मरीजों की कुल संख्या हुई 542

अब विभाग से एक राहत की खबर यह भी है कि बाकि के सभी 200 कर्मचारी और अधिकारियों के सैंपल नेगेटिव आ गए हैं. वहीं, परिवहन विभाग सोमवार तक और बंद रहेगा, क्योंकि सीएमएचओ की टीम के द्वारा मुख्यालय को 3 दिन के लिए बंद किया गया था.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसे में अब सरकारी कार्यालयों से जुड़े कर्मचारी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. जयपुर के परिवहन विभाग के मुखिया ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रवि जैन भी इसकी चपेट में आए थे. जिसके बाद पूरे परिवहन भवन को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया था और इस कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे.

कोरोना सैंपल आए नेगेटिव...

ऐसे में एक राहत भरी खबर यह सामने आई है, जहां सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है. आपको बता दें गुरुवार देर रात को परिवहन आयुक्त रवि जैन की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड-19 का टेस्ट भी कराया था. जिसके बाद उनकी शुक्रवार को कोविड-19 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. परिवहन विभाग के आला अधिकारियों सहित सभी कर्मचारियों में डर का माहौल भी बन गया था.

पढ़ेंः बूंदीः पॉजिटिव महिला के बच्चे भी निकले कोरोना संक्रमित, इलाके में हड़कंप

इसके बाद सीएमएचओ की टीम के द्वारा परिवहन मुख्यालय पहुंच कर उसी समय पूरे मुख्यालय को सील कर दिया गया था. इसके साथ ही अपर परिवहन आयुक्त महेंद्र खींची और रवि जैन के निजी सचिव विजय मल्होत्रा उनके करीबी थे, लेकिन अब उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है. हालांकि, मुख्यालय में कार्यरत 200 कर्मचारियों और अधिकारियों के कोरोना वायरस का सैंपल लेने के बाद सभी अधिकारी और कर्मचारियों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया था.

पढ़ेंः झुंझुनू : कोरोना के 14 नए मामले, मरीजों की कुल संख्या हुई 542

अब विभाग से एक राहत की खबर यह भी है कि बाकि के सभी 200 कर्मचारी और अधिकारियों के सैंपल नेगेटिव आ गए हैं. वहीं, परिवहन विभाग सोमवार तक और बंद रहेगा, क्योंकि सीएमएचओ की टीम के द्वारा मुख्यालय को 3 दिन के लिए बंद किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.