ETV Bharat / city

15 साल पुरानी मिनी बसों पर परिवहन विभाग का शिकंजा, जयपुर RTO ने जारी किए नोटिस - जयपुर आरटीओ

राजधानी जयपुर की लाइफलाइन कही जाने वाली मिनी बसों पर परिवहन विभाग शिकंजा कसने जा रहा है. विभाग द्वारा 15 साल से पुरानी मिनी बसों पर रोक लगाई जा रही है. इसको लेकर जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने 260 मिनी बस संचालकों को नोटिस भेजा है.

transport department action, old minibuses banned
15 साल पुरानी मिनी बसों पर परिवहन विभाग का शिकंजा
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 4:52 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को कम करने के लिए परिवहन विभाग पुराने वाहनों पर लगाम लगाने जा रहा है. परिवहन विभाग के द्वारा जो मिनी बसें 15 साल से पुरानी हो गई है. अब उनके ऊपर शिकंजा कसा जाएगा, जिससे राजधानी जयपुर में बढ़ रहे प्रदूषण को कम किया जाएगा. बता दें कि जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा के द्वारा राजधानी जयपुर के 33 रूटों पर चल रही 260 मिनी बसों की एक लिस्ट बनाई गई है. यह बसे 15 साल पुरानी हो गई है. ऐसे में अब राजधानी जयपुर से इन बसों को हटाया जाएगा. जयपुर के द्वारा बस संचालकों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं.

राजेंद्र वर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर के बाद बसों का संचालन राजधानी जयपुर में नहीं किया जाएगा. एनजीटी के आदेश के बाद परिवहन विभाग के द्वारा यह कार्रवाई शुरू की गई है. इन बसों की अवधि 15 साल पूरी हो चुकी है, लेकिन कोविड-19 की वजह से इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है. हालांकि यह बसें अब राजधानी जयपुर के अलावा दूसरे जिलों में संचालित की जा सकती हैं. इन बसों की एनओसी भी 31 दिसंबर तक जयपुर आरटीओ के द्वारा जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे किया जाम, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद

वहीं जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा का कहना है कि यदि यह बसें 31 दिसंबर के बाद जयपुर की सड़कों पर चलती हुई दिखाई देती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में एनजीटी के द्वारा एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें राजधानी जयपुर में 15 साल पुराने डीजल के वाहन जो कंडम हो चुके हैं और एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल के वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल के वाहन जो कंडम हो चुके हैं, वह नहीं चल सकेंगे.

जानिए किस रोड से हटेगी मिनी बसें...

  • रामगढ़ मोड़ से चुंगी नाका रूट की 14 बसें
  • कनकपुरा रेलवे स्टेशन से जयसिंह पुरा खोर रूट की 13 बसें
  • मालपुरा गेट से नादर पूरा रूट की 10 बसें
  • खातीपुरा स्टेशन से मुहाना गांव रूट की 24 बसें
  • ट्रांसपोर्ट नगर से आगरा रोड चुंगी नाका रूट की 31 बसें
  • महल योजना से आखेड़ा गांव रूट की 11 बसें
  • भट्टा बस्ती प्रताप नगर रूट की 13 बसें
  • मानसरोवर से जयसिंह पुरा खोर रूट की 10 बसें
  • बैनाड़ स्टेशन से खोरा बिसल राजकीय स्कूल रूट की 13 बसें
  • पोद्दार सर्कल से चार दरवाजा रूट की 10 बसें
  • कनकपुरा स्टेशन से प्रताप नगर कुम्भा मार्ग की 10 बसें

जयपुर. प्रदेश में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को कम करने के लिए परिवहन विभाग पुराने वाहनों पर लगाम लगाने जा रहा है. परिवहन विभाग के द्वारा जो मिनी बसें 15 साल से पुरानी हो गई है. अब उनके ऊपर शिकंजा कसा जाएगा, जिससे राजधानी जयपुर में बढ़ रहे प्रदूषण को कम किया जाएगा. बता दें कि जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा के द्वारा राजधानी जयपुर के 33 रूटों पर चल रही 260 मिनी बसों की एक लिस्ट बनाई गई है. यह बसे 15 साल पुरानी हो गई है. ऐसे में अब राजधानी जयपुर से इन बसों को हटाया जाएगा. जयपुर के द्वारा बस संचालकों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं.

राजेंद्र वर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर के बाद बसों का संचालन राजधानी जयपुर में नहीं किया जाएगा. एनजीटी के आदेश के बाद परिवहन विभाग के द्वारा यह कार्रवाई शुरू की गई है. इन बसों की अवधि 15 साल पूरी हो चुकी है, लेकिन कोविड-19 की वजह से इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है. हालांकि यह बसें अब राजधानी जयपुर के अलावा दूसरे जिलों में संचालित की जा सकती हैं. इन बसों की एनओसी भी 31 दिसंबर तक जयपुर आरटीओ के द्वारा जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे किया जाम, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद

वहीं जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा का कहना है कि यदि यह बसें 31 दिसंबर के बाद जयपुर की सड़कों पर चलती हुई दिखाई देती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में एनजीटी के द्वारा एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें राजधानी जयपुर में 15 साल पुराने डीजल के वाहन जो कंडम हो चुके हैं और एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल के वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल के वाहन जो कंडम हो चुके हैं, वह नहीं चल सकेंगे.

जानिए किस रोड से हटेगी मिनी बसें...

  • रामगढ़ मोड़ से चुंगी नाका रूट की 14 बसें
  • कनकपुरा रेलवे स्टेशन से जयसिंह पुरा खोर रूट की 13 बसें
  • मालपुरा गेट से नादर पूरा रूट की 10 बसें
  • खातीपुरा स्टेशन से मुहाना गांव रूट की 24 बसें
  • ट्रांसपोर्ट नगर से आगरा रोड चुंगी नाका रूट की 31 बसें
  • महल योजना से आखेड़ा गांव रूट की 11 बसें
  • भट्टा बस्ती प्रताप नगर रूट की 13 बसें
  • मानसरोवर से जयसिंह पुरा खोर रूट की 10 बसें
  • बैनाड़ स्टेशन से खोरा बिसल राजकीय स्कूल रूट की 13 बसें
  • पोद्दार सर्कल से चार दरवाजा रूट की 10 बसें
  • कनकपुरा स्टेशन से प्रताप नगर कुम्भा मार्ग की 10 बसें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.