जयपुर. प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के चलते आज परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा प्रदेश में संचालित हो रहे सभी फिटनेस सेंटर और उस जगह के डीटीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की गई है. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अंतर्गत परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा सभी फिटनेस सेंटर के मापदंड और उनके द्वारा किस तरीके से वाहनों की फिटनेस की जा रही है, उसकी जानकारी भी ली गई है.
बता दें कि कई बार फिटनेस सेंटरों में गड़बड़ी की शिकायतें परिवहन मुख्यालय तक जा पहुंची है. वहीं बीते दिनों तो शाहपुरा फिटनेस सेंटर के द्वारा वाहन बिना वाहन जाए वाहन की फिटनेस करने का मामला भी सामने आया था. इसके बाद परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा लगातार फिटनेस सेंटर के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं. उसके बाद लगाता फिटनेस सेंटरों पर कार्रवाई भी की जा रही है और उनको नोटिस भी दिए गए हैं. इसी के चलते आज परिवहन आयुक्त रवि जैन ने प्रदेश में संचालित सभी 61 सेंटरों के मालिकों के साथ और और उन जगह की डीटीओ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की है. इस दौरान रवि जैन ने बातचीत में बताया कि कई बार फिटनेस सेंटर में गड़बड़ियों के मामले सामने आ चुके हैं.
साथ ही रवि जैन ने कहा कि कई बार तो बिना वाहन पहुंचे, वहां से फिटनेस करने की बात भी सामने आ चुकी है. रवि जैन ने बताया कि फिटनेस सेंटर के मालिकों द्वारा वहां का डाटा परिवहन मुख्यालय में समय पर नहीं भेजा जाता है. जैन ने बताया कि अब फिटनेस सेंटर पर जो भी गाड़ी फिटनेस करवाने जाएगी उसका लाइव डाटा और उसकी लाइव फुटेज, साथी फिटनेस सही की गई या नहीं उसका डाटा परिवहन मुख्यालय के पास समय रहेगा.
यह भी पढ़ें- पॉक्सो पीड़ित को मिलेगा सपोर्ट पर्सन, राज्य सरकार देगी पैसा: शैलेंद्र पंड्या
परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि कई बार फिटनेस सेंटर के मालिक के द्वारा बताया जाता है कि 60 गाड़ी फिटनेस के लिए आई, लेकिन वहां पर हकीकत में 40 ही गाड़ियां पहुंचती है. रवि जैन ने बताया कि अब सभी फिटनेस सेंटरों का ऑनलाइन डाटा साथ ही उनकी लाइव फुटेज परिवहन विभाग के पास रहेगी. इससे यह होगा कि अब जो गाड़ी पटना सेंटर पर जाएगी उसकी फिटनेस हो सकेगी. साथ ही पटना सेंटरों पर होने वाले फर्जीवाड़े को भी बंद किया जा सकेगा.