ETV Bharat / city

जयपुर: ट्रांसपोर्टर्स के अवैध वसूली के आरोपों का परिवहन आयुक्त रवि जैन ने किया खंडन

जयपुर में राजस्व लक्ष्य पूरा करने के लिए परिवहन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. इसके साथ ही परिवहन विभाग के निरीक्षक हाईवे पर जाकर ट्रकों के चालान भी काट रहे हैं. ट्रकों के चालकों को लेकर लगातार ट्रांसपोर्टर्स की ओर से परिवहन विभाग के ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं. जिसका परिवहन आयुक्त रवि जैन ने सीधे खंडन किया है.

रजयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
ट्रांसपोर्टर्स के अवैध वसूली के आरोपों का परिवहन आयुक्त रवि जैन ने किया खंडन
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 5:21 PM IST

जयपुर. प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में परिवहन विभाग एक मुख्य विभाग है. इस वित्तीय वर्ष के अंतर्गत परिवहन विभाग को 5200 करोड़ रुपए का राजस्व लक्ष्य हासिल करना है. जिसमें से परिवहन विभाग की ओर से अभी तक 3700 करोड़ का राजस्व लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. ऐसे में बचे हुए राजस्व लक्ष्य को हासिल करने के लिए परिवहन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है.

ट्रांसपोर्टर्स के अवैध वसूली के आरोपों का परिवहन आयुक्त रवि जैन ने किया खंडन

दूसरी ओर ट्रांसपोर्टर्स की ओर से लगातार परिवहन विभाग के ऊपर भी कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. जहां एक तरफ जयपुर ट्रक ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल सिंह राठौड़ की ओर से परिवहन विभाग के निरीक्षकों की तरफ से 5 हजार पर ट्रक का चालान बनाने की बात कही गई है. वहीं परिवहन विभाग इन सभी आरोपों का खंडन भी कर रहा है.

बता दें चालान ट्रांसपोर्ट परिवहन विभाग की ओर से बनाए जा रहे हैं. जिसपर ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि परिवहन विभाग के निरीक्षक जबरदस्ती ट्रक ऑपरेटर्स के चालान बना रहे हैं. साथ ही अवैध वसूली भी कर रहे हैं, लेकिन परिवहन आयुक्त रवि जैन की ओर से इस संदर्भ में कहा गया कि ताज होटल के की ओर से जो आरोप परिवहन विभाग के निरीक्षकों के ऊपर लगाए जा रहे हैं, वह बिल्कुल गलत है. रवि जैन ने कहा कि राजस्थान की सड़कों पर हजारों ट्रक गुजरते हैं. ऐसे में सभी ट्रकों का चालान नहीं किया जाता है.

पढ़ें: DEO ने ऑफिस में दी शादी की पार्टी, पत्नी के साथ किया हवन...अब वीडियो हो रहा वायरल

जैन ने कहा कि ट्रक मालिकों की ओर से जिस तरह की गलतियां की जाती हैं. वह खुद भी उन्हें नहीं पता होता है. ऐसे में उनकी गलतियों के आधार पर ही उनका चालान काटा जाता है. रवि जैन ने कहा कि ट्रक वाले बिना रिफ्लेक्टर, प्लेट लगाए ट्रक का संचालन करते हैं और इसके साथ ही ट्रकों का एक्सेल भी जमीन से उठा हुआ रहता है. इसके साथ ही ट्रक मालिक डीजल की डबल टंकी लगाकर ट्रकों का संचालन करते हैं. उनके ही परिवहन विभाग के निरीक्षकों की ओर से चालान काटे जाते हैं.

जयपुर. प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में परिवहन विभाग एक मुख्य विभाग है. इस वित्तीय वर्ष के अंतर्गत परिवहन विभाग को 5200 करोड़ रुपए का राजस्व लक्ष्य हासिल करना है. जिसमें से परिवहन विभाग की ओर से अभी तक 3700 करोड़ का राजस्व लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. ऐसे में बचे हुए राजस्व लक्ष्य को हासिल करने के लिए परिवहन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है.

ट्रांसपोर्टर्स के अवैध वसूली के आरोपों का परिवहन आयुक्त रवि जैन ने किया खंडन

दूसरी ओर ट्रांसपोर्टर्स की ओर से लगातार परिवहन विभाग के ऊपर भी कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. जहां एक तरफ जयपुर ट्रक ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल सिंह राठौड़ की ओर से परिवहन विभाग के निरीक्षकों की तरफ से 5 हजार पर ट्रक का चालान बनाने की बात कही गई है. वहीं परिवहन विभाग इन सभी आरोपों का खंडन भी कर रहा है.

बता दें चालान ट्रांसपोर्ट परिवहन विभाग की ओर से बनाए जा रहे हैं. जिसपर ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि परिवहन विभाग के निरीक्षक जबरदस्ती ट्रक ऑपरेटर्स के चालान बना रहे हैं. साथ ही अवैध वसूली भी कर रहे हैं, लेकिन परिवहन आयुक्त रवि जैन की ओर से इस संदर्भ में कहा गया कि ताज होटल के की ओर से जो आरोप परिवहन विभाग के निरीक्षकों के ऊपर लगाए जा रहे हैं, वह बिल्कुल गलत है. रवि जैन ने कहा कि राजस्थान की सड़कों पर हजारों ट्रक गुजरते हैं. ऐसे में सभी ट्रकों का चालान नहीं किया जाता है.

पढ़ें: DEO ने ऑफिस में दी शादी की पार्टी, पत्नी के साथ किया हवन...अब वीडियो हो रहा वायरल

जैन ने कहा कि ट्रक मालिकों की ओर से जिस तरह की गलतियां की जाती हैं. वह खुद भी उन्हें नहीं पता होता है. ऐसे में उनकी गलतियों के आधार पर ही उनका चालान काटा जाता है. रवि जैन ने कहा कि ट्रक वाले बिना रिफ्लेक्टर, प्लेट लगाए ट्रक का संचालन करते हैं और इसके साथ ही ट्रकों का एक्सेल भी जमीन से उठा हुआ रहता है. इसके साथ ही ट्रक मालिक डीजल की डबल टंकी लगाकर ट्रकों का संचालन करते हैं. उनके ही परिवहन विभाग के निरीक्षकों की ओर से चालान काटे जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.