जयपुर. शिक्षा विभाग में तीनों चरणों की ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया पूरी ही चुकी है. इस बार विभाग ने तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया को लेकर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि तबादला कोई उद्योग नहीं है. शिक्षकों का नॉर्म्स के तहत तबादला किया जाएगा साथ ही जिसके साथ अन्याय हुआ है उसको विभाग न्याय दिलाएगा.
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि ऑफलाइन तबादलों से भ्रष्टाचार सहित कई आरोप लगते आए हैं, इसलिए पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. तबादलों को लेकर मंत्री के आवास पर भी लोगों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन मंत्री ने कहा कि तबादला उसी अनुसार होगा जो नॉर्म्स में आएगा.
इतने लोगों ने भरा आवेदन
पहले चरण में प्रिंसिपल और प्रधानाध्यपक के 6 से 9 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिसमें 42 फीसदी हेडमास्टर और प्रिंसिपल ने आवेदन कर डाला. इस समय 12 हजार 211 प्रिंसिपल-हेडमास्टर में से 5 हजार 200 ने तबादले के लिए आवेदन कर दिया है. इसके अलावा 130 प्रिंसिपल-हेडमास्टर ने म्यूचअल ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है.
पढे़ं- मैं सरकार के दबाव में इस्तीफा नहीं दूंगा...सीएम मांगेंगे तो दूंगा: कुलपति आरके कोठारी
दूसरे चरण में व्यख्याताओं के 11 से 14 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए. जिनमें 52 हजार पदों पर 43 हजार व्यख्याताओं में से 16 हजार 297 ने तबादला मांगा है. तीसरे चरण में द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों के 16 से 19 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. जिनमे 16 हजार 965 ने तबादलों के लिए आवेदन किया है.